profilePicture

मुबंई की तर्ज पर लगेगा रेडियो फ्रिक्वेंसी सिस्टम

आदित्यपुर: कचरा उठाव व्यवस्था को चुस्त रखने के लिए आदित्यपुर नगर परिषद भी मुंबई की तर्ज पर रेडियो फ्रिक्वेंसी आइडेंटीफिकेशन डिवाइस (आरएफआइडी) लगवायेगा. इसके लिए टेंडर किया जायेगा. प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, केवल एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2016 1:53 AM

आदित्यपुर: कचरा उठाव व्यवस्था को चुस्त रखने के लिए आदित्यपुर नगर परिषद भी मुंबई की तर्ज पर रेडियो फ्रिक्वेंसी आइडेंटीफिकेशन डिवाइस (आरएफआइडी) लगवायेगा. इसके लिए टेंडर किया जायेगा.

यह जानकारी देते हुए नप के इओ सुरेश यादव ने बताया कि नवी मुंबई म्युनिसिपल कॉरपोरेशन कचरों की सफाई में आरएफआइडी की मदद ले रहा है. यह सिस्टम कचरा ढोने वाले वाहन व जहां कचरे जमा किये जाते हैं, वहां लगा होता है. एक कंट्रोल यूनिट के माध्यम से व्यवस्था की निगरानी की जाती है कि कौन से वाहन से कितने कचरे की ढुलाई हुई. नगर परिषद के पास चार ट्रैक्टर, एक जेसीबी, एक डम्पर प्लेसर व कई टिपर हैं. मुंबई की तरह सफाई के काम को यहां भी आउटसोर्स किया जा चुका है. प्रति टन कचरा उठाने के लिए 700 रुपये का भुगतान किया जाता है, जो यहां संभव नहीं है.

Next Article

Exit mobile version