टायो का मूल्य लगायें, खरीदार तैयार : संघर्ष समिति
जमशेदपुर. गम्हरिया स्थित टायो रोल्स पर एमडी के शंकर मरार के बयान के बाद टायो संघर्ष समिति में नाराजगी है. इन लोगों ने बुधवार को बिष्टुपुर में एक मीटिंग की. इसमें कहा कि टायो व टाटा स्टील प्रबंधन अगर कंपनी को सही में बेचना चाहता है तो उसकी कीमत लगाये, वे लोग खरीदार लायेंगे या […]
जमशेदपुर. गम्हरिया स्थित टायो रोल्स पर एमडी के शंकर मरार के बयान के बाद टायो संघर्ष समिति में नाराजगी है. इन लोगों ने बुधवार को बिष्टुपुर में एक मीटिंग की. इसमें कहा कि टायो व टाटा स्टील प्रबंधन अगर कंपनी को सही में बेचना चाहता है तो उसकी कीमत लगाये, वे लोग खरीदार लायेंगे या फिर खुद खरीदेंगे. इसके लिए सरकार जब मदद देने को तैयार है तो कंपनी को क्यों नहीं चलाया जा सकता है. इन लोगों ने कहा है कि फोर्ज रोल को लेकर बहाली की बात गलत है. गलत तरीके से बहाली कर दी गयी और जिसे छिपाने की कोशिश की जा रही है.
बंद करना ही था तो बंद कर प्रोमोटर खोजते : इन लोगों ने कहा है कि अगर प्रोमोटर को ही खोजना था तो क्यों नहीं पहले कंपनी को बंद कर दिया गया और फिर प्रोमोटर को खोजा.
पैकेज बदले तो स्वीकार्य : समिति के सदस्यों ने कहा है कि जब मैनेजमेंट कंपनी बंद कर देना चाहती है तो टाटा स्टील की तर्ज पर वीएसएस स्कीम लाये तो उसे स्वीकार करेंगे. लेकिन वर्तमान वीएसएस का स्वरुप गलत है. इसे स्वीकार नहीं किया जायेगा.
आज एमडी से मिल सकते हैं राकेश्वर : टायो एमडी के शंकर मरार से गुरुवार को यूनियन अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय मुलाकात कर सकते हैं. कंपनी के दो टूक जवाब के बाद किस तरह मजदूरों का भविष्य सुरक्षित हो, इसको लेकर भी बातचीत हो सकती है. अन्य मसलों पर भी बातचीत की संभावना है.