भाजपा हटाओ, झारखंड बचाओ के लिए उलगुलान
जमशेदपुर: आजसू के संस्थापक सह पूर्व विधायक सूर्यसिंह बेसरा ने कहा कि झारखंड आंदोलन के 50 वर्ष एवं राज्य गठन के 16वर्षों का मूल्यांकन करने की जरूरत है. झारखंड राज्य की लड़ाई यहां के आदिवासी-मूलवासी ने राजनीतिक अधिकार प्राप्त करने तथा अपना विकास अपने हाथों करने के लिए किया था. लेकिन, दुर्भाग्य है कि यहां […]
जमशेदपुर: आजसू के संस्थापक सह पूर्व विधायक सूर्यसिंह बेसरा ने कहा कि झारखंड आंदोलन के 50 वर्ष एवं राज्य गठन के 16वर्षों का मूल्यांकन करने की जरूरत है. झारखंड राज्य की लड़ाई यहां के आदिवासी-मूलवासी ने राजनीतिक अधिकार प्राप्त करने तथा अपना विकास अपने हाथों करने के लिए किया था.
लेकिन, दुर्भाग्य है कि यहां की सत्ता बाहरी हाथों में चली गयी. यह भाजपा के षडयंत्र का हिस्सा है. श्री बेसरा ने उक्त बातें बुधवार को बिष्टुपुर निर्मल गेस्ट हाउस में ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) के 31वां स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर कहीं. इस अवसर पर दिलबहादुर, पंकज मंडल, कृतिवास मंडल, शंकर मुंडा, सुनील प्रसाद, राजू बेसरा, रामलाल माहली, मंगल करूआ, मुकेश, लक्ष्मण, वंदना चौधरी व अन्य उपस्थित थे.
प्रस्ताव पारित
आजसू भाजपा हटाओ झारखंड बचाओ के नारे के साथ उलगुलान का आरंभ करेगी, इसके अलावा स्थानीयता नीति का विरोध, आजसू को पुनर्गठित करना, वृहद एवं झारखंड निर्माण के लिए आंदोलन प्रारंभ करने का िनर्णय लिया गया.