बदलाव वाले डीसी के रूप में याद किये जायेंगे डॉ अमिताभ कौशल

जमशेदपुर. उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल को जिले में विशेष कर शहरी क्षेत्र में नये-नये तरह के प्रयोग कर उसे लागू करने वाले उपायुक्त के रूप में याद किया जायेगा. ... शहरी क्षेत्र में उन्हें कई नये बदलाव करने वाले उपायुक्त के रूप में याद किया जायेगा. दो जून 2013 को पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2016 1:56 AM
जमशेदपुर. उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल को जिले में विशेष कर शहरी क्षेत्र में नये-नये तरह के प्रयोग कर उसे लागू करने वाले उपायुक्त के रूप में याद किया जायेगा.

शहरी क्षेत्र में उन्हें कई नये बदलाव करने वाले उपायुक्त के रूप में याद किया जायेगा. दो जून 2013 को पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त के पद पर योगदान देते ही उन पर जिले से 1. 18 लाख वोटरों का नाम कटने अौर चुनाव आयोग की लगातार जांच का दबाव आ पड़ा. डॉ कौशल स्वयं घर-घर, गली-गली जाकर वोटरों की जांच की अौर जिनका गलत तरीके से नाम कट गया था, उसे जुड़वाया. वोटर के काम से निबटने के बाद डॉ कौशल ने राजस्व, विकास समेत जिला प्रशासन के पारंपरिक कार्य के साथ-साथ विधि व्यवस्था संधारण पर जोर दिया अौर सभी पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर अड्डेबाजी के खिलाफ अभियान, वारंट निस्तारण, सीसीए की कार्रवाई शुरू करायी. अड्डेबाजी के खिलाफ उनके नेतृत्व अौर निर्देश में लगातार अभियान चलता रहा.