उत्तराखंड में जेम्को के इंजीनियर की मौत मामले में न्याय की गुहार

जमशेदपुर. उत्तराखंड के रुद्रपुर में जेम्को कॉलोनी के इंजीनियर आदित्य राज की मौत के मामले में न्याय की गुहार लगाते हुए उसकी मां व बहन डीसी व एसएसपी कार्यालय पहुंचीं. दोनों जगहों पर ज्ञापन सौंपकर बहन अपराजिता रानी ने कहा है उसके भाई की रुद्रपुर में ससुराल वालों ने साजिश के तहत हत्या कर शव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2016 9:47 AM
जमशेदपुर. उत्तराखंड के रुद्रपुर में जेम्को कॉलोनी के इंजीनियर आदित्य राज की मौत के मामले में न्याय की गुहार लगाते हुए उसकी मां व बहन डीसी व एसएसपी कार्यालय पहुंचीं. दोनों जगहों पर ज्ञापन सौंपकर बहन अपराजिता रानी ने कहा है उसके भाई की रुद्रपुर में ससुराल वालों ने साजिश के तहत हत्या कर शव को फंदे पर लटकाया है. उन्हें उत्तराखंड पुलिस द्वारा कोई न्याय नहीं मिल रहा है.

वे चाहते हैं कि झारखंड सरकार और जिला प्रशासन के जरिये उत्तराखंड पुलिस से न्याय दिलाने में मदद करें. बहन अपराजिता ने बताया कि उनका भाई आदित्य राज जेएलएल में इंजीनियर था. एक दिसंबर 2014 को भाई की शादी भागलपुर के नारायणपुर निवासी पल्लवी लीली के साथ हुआ था. विवाद के दो दिनों बाद पल्लवी पढ़ाई का बहाना बनाकर मायके चली गयी और वहां से अपने पति (अपराजिता के भाई) पर परिवार वालों को छोड़ने का दबाव बनाने लगी. भाई द्वारा विरोध करने पर प्रताड़ना के मामले में फंसाने की धमकी देती रही. पल्लवी पिछले आठ-नौ माह से रुद्रपुर में भाई के साथ रह रही थी.

16 मई को उसके भाई ने सुबह में बात की और कहा कि घर में लड़ाई हो रही है. उसी दिन रात में कंपनी के कर्मचारियों ने फोन कर बताया कि आदित्य राज ने फांसी लगा ली है. हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की बात कही गयी, लेकिन वहां की पुलिस मदद नहीं कर रही है.

Next Article

Exit mobile version