चेसिस की चपेट में आकर ठेका कंपनी कर्मी घायल

जमशेदपुर : टाटा मोटर्स कंपनी में शुक्रवार की रात पौने नौ बजे प्राइमा वर्ल्ड ट्रक प्लांट में चेसिस की चपेट में आने से ठेका कंपनी महालक्ष्मी के सुपरवाइजर गौतम दत्ता गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें तत्काल महालक्ष्मी के प्रोपराइटर दिग्विजिय सिंह व कर्मचारी कल्याण माल टाटा माेटर्स अस्पताल ले गये, वहां से टीएमएच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2016 1:56 AM
जमशेदपुर : टाटा मोटर्स कंपनी में शुक्रवार की रात पौने नौ बजे प्राइमा वर्ल्ड ट्रक प्लांट में चेसिस की चपेट में आने से ठेका कंपनी महालक्ष्मी के सुपरवाइजर गौतम दत्ता गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें तत्काल महालक्ष्मी के प्रोपराइटर दिग्विजिय सिंह व कर्मचारी कल्याण माल टाटा माेटर्स अस्पताल ले गये, वहां से टीएमएच रेफर कर दिया गया. गौतम की एक पसली टूट गयी है. कमर की हड्डी, पांव, छाती तथा कमर में चोट लगी है. उन्हें आइसीयू में रखा गया है.
जानकारी के अनुसार घटना के समय गौतम दत्ता प्राइमा वर्ल्ड ट्रक विभाग के बाहर खड़े थे. उसी समय एक चेसिस ने बैक करने के दौरान पीछे से उन्हें धक्का मार दिया. गौतम वर्तमान में घोड़ाबांधा के एक फ्लैट में रहते हैं. ठेका कंपनी महालक्ष्मी में विगत पांच से कार्यरत थे. घटना की जानकारी मिलते ही गौतम की पत्नी, पुत्र, भाई, भाभी सहित अन्य परिजन टीएमएच पहुंचे. ठेका कंपनी महालक्ष्मी टाटा मोटर्स कंपनी में स्टोर कीपिंग का काम करती है. इसके प्रोपराइटर टेल्को वर्कर्स यूनियन के पूर्व उपाध्यक्ष रवींद्र सिंह के पुत्र दिग्विजय सिंह हैं.
प्रबंधन ने दिया जांच का आदेश : कंपनी प्रबंधन ने पूरे मामले में जांच के आदेश दे दिया है. बुधवार को भी प्लांट वन में कार्यरत रिंकू कुमारी (टीएमएसटी) एक्सएल नंबर नोट करने के दौरान घायल हो गयी थीं.

Next Article

Exit mobile version