छात्र पर पेट्रोल अटैक के आरोप में तीन हिरासत में

जमशेदपुर. बारीडीह बस्ती शक्तिनगर निवासी कक्षा नौवीं के छात्र अंकित शर्मा का चेहरा पेट्रोल डालकर जलाने और गला पर तेज हथियार से हमला करने के मामले सिदगोड़ा पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में लिया है. तीनों युवकों को घटना के समय गैस गोदाम के पास देखा गया था. पुलिस तीनों की पहचान टीएमएच में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2016 2:03 AM
जमशेदपुर. बारीडीह बस्ती शक्तिनगर निवासी कक्षा नौवीं के छात्र अंकित शर्मा का चेहरा पेट्रोल डालकर जलाने और गला पर तेज हथियार से हमला करने के मामले सिदगोड़ा पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में लिया है. तीनों युवकों को घटना के समय गैस गोदाम के पास देखा गया था.
पुलिस तीनों की पहचान टीएमएच में भर्ती अंकित से करायेगी. वहीं अंकित के बयान पर सिदगोड़ा थाना में अज्ञात दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मामले के अनुसार अंकित को दोनों युवकों ने दोस्त के घर जाते समय भारत गैस गोदाम के पास रोका. दारू पीने के लिए रुपये मांगे.

विरोध करने पर एक युवक बाइक से उतरा और उसके दोनों हाथ पकड़ लिये. इस बीच दूसरे युवक ने बोतल से पेट्रोल मुंह पर फेंका और आग लगा दी. फिर चाकू से हमला किया. इस मामले में सिदगोड़ा थाना प्रभारी राजदेव सिंह शुक्रवार को दिन में टीएमएच गये और अंकित की स्थिति के बारे में जानकारी हासिल की. अंकित खतरे से बाहर है और सोमवार को उसकी छुट्टी के बारे में चिकित्सक विचार करेंगे. वहीं थानेदार अंकित के घर गये और परिवार वालों को आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया.

Next Article

Exit mobile version