नक्सली दस्ते में शामिल करने के लिए छात्र का किया अपहरण

जमशेदपुर : मुसाबनी का अगवा छात्र सात दिन बाद माओवादियों के चंगुल से भाग निकलने में कामयाब रहा. माओवादी छात्र को सात दिन से लगातार नक्सली प्रशिक्षण लेने के लिए मोटिवेट कर रहे थे. इस क्रम में उसे कई तरह के प्रलोभन दिये गये. यह भी कहा गया कि शिक्षित होने के कारण उसे एरिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2016 5:15 AM

जमशेदपुर : मुसाबनी का अगवा छात्र सात दिन बाद माओवादियों के चंगुल से भाग निकलने में कामयाब रहा. माओवादी छात्र को सात दिन से लगातार नक्सली प्रशिक्षण लेने के लिए मोटिवेट कर रहे थे. इस क्रम में उसे कई तरह के प्रलोभन दिये गये. यह भी कहा गया कि शिक्षित होने के कारण उसे एरिया कमांडर भी बनने का मौका मिल सकता है तब पैसे की कोई कमी नहीं रहेगी. लेकिन छात्र शौच करने का बहाना बना कर भाग निकलने में कामयाब रहा.

ग्रामीण एसपी एम अर्सी ने शनिवार को संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी. एम अर्सी ने बताया कि छात्र इंटर की पढ़ाई पूरी कर चुका है. वह घर से नौकरी करने की बात कह कर निकला था. सात दिन पूर्व रात करीब आठ बजे मुसाबनी-डुमरिया मार्ग के मुरगुट्टु के पास दो बाइक पर सवार होकर आये चार युवक उसे हथियार का भय दिखाकर अपने साथ उठा ले गये थे.

सात दिन बाद नक्सलियों के चंगुल से बचकर भागा मुसाबनी का छात्र
नक्सली संगठन ज्वाइन करने व कमांडर बनाने तक का दिया प्रलोभन
मुसाबनी-डुमरिया मार्ग पर मुरगुट्टु से उठा ले गये थे हथियारबंद युवक

Next Article

Exit mobile version