profilePicture

वेतन रोकने पर धरना

जमशेदपुर : टीचर्स एसोसिएशन ऑफ कोल्हान यूनिवर्सिटी (टाकू) के आह्वान पर चरणबद्ध आंदोलन के तहत कॉलेजों के शिक्षकों ने शनिवार को अपने-अपने कॉलेजों में धरना दिया. उन्होंने पुन: दोहराया कि विश्वविद्यालय जब तक वेतन निर्गत नहीं करता है, शिक्षकों का आंदोलन जारी रहेगा. बायोमीट्रिक अटेंडेंस नहीं बनाने पर कोल्हान विश्वविद्यालय द्वारा वेतन रोक दिये जाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2016 7:55 AM
जमशेदपुर : टीचर्स एसोसिएशन ऑफ कोल्हान यूनिवर्सिटी (टाकू) के आह्वान पर चरणबद्ध आंदोलन के तहत कॉलेजों के शिक्षकों ने शनिवार को अपने-अपने कॉलेजों में धरना दिया. उन्होंने पुन: दोहराया कि विश्वविद्यालय जब तक वेतन निर्गत नहीं करता है, शिक्षकों का आंदोलन जारी रहेगा.
बायोमीट्रिक अटेंडेंस नहीं बनाने पर कोल्हान विश्वविद्यालय द्वारा वेतन रोक दिये जाने का शिक्षक विरोध कर रहे हैं. कॉलेजों में शिक्षक दिन भर संबंधित प्राचार्य कक्ष के समक्ष धरना पर बैठे रहे. वहीं दूसरे दिन के आंदोलन की समीक्षा करते हुए इसे सफल बताया.
पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा से मिले धरना के बाद दोपहर करीब 3:00 बजे टाकू के बैनर तले शिक्षकों ने पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा से मुलाकात की. उन्हें ज्ञापन सौंप कर बताया कि राज्य के सभी विद्यालयों में बायोमीट्रिक अटेंडेंस लागू नहीं हुआ है. साथ विश्वविद्यालय द्वारा वेतन रोके जाने की कार्रवाई से अवगत कराते हुए वेतन भुगतान के लिए अपने स्तर से कदम उठाने की मांग की. टाकू की ओर से बताया गया कि श्री मुंडा ने इस मसले पर संबंधित उच्चाधिकारियों से भी मिलने का आश्वासन दिया है. उनसे मिलने वालों में टाकू के अध्यक्ष डॉ राम प्रवेश प्रसाद, महासचिव डॉ राजेंद्र भारती, प्रो अशोक कुमार रवानी, प्रो प्रभात कुमार सिंह आदि शामिल थे.
वर्कर्स कॉलेज में कक्षाएं प्रभावित : छात्र संघ. मानगो स्थित जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज के छात्र संघ अध्यक्ष हेमंत पाठक ने कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति को ज्ञापन प्रेषित कर कहा है कि पिछले तीन दिनों से कॉलेज में कक्षाएं प्रभावित हैं. शनिवार की सुबह केवल बी-कॉम के विद्यार्थियों की एक कक्षा हुई. इसके अलावा अन्य कक्षाएं बाधित रहीं. ज्ञापन में कक्षाओं के नियमित संचालन की व्यवस्था करने की मांग की गयी है.

Next Article

Exit mobile version