40 एनजीओ को करोड़ों की इंटरनेशनल फंडिंग, जांच शुरू

जमशेदपुर : राज्य के 40 एनजीओ (स्वयंसेवी संस्थाओं) को करोड़ों रुपये की इंटरनेशनल फंडिंग की गयी है. इसको लेकर आयकर विभाग के छूट और इंटरनेशनल फंडिंग सेक्शन की ओर से जांच शुरू की जायेगी. विभागीय स्तर पर इसकी कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. एनजीओ को फंडिंग कहां से हुई और राशि कहां खपायी गयी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2016 7:57 AM
जमशेदपुर : राज्य के 40 एनजीओ (स्वयंसेवी संस्थाओं) को करोड़ों रुपये की इंटरनेशनल फंडिंग की गयी है. इसको लेकर आयकर विभाग के छूट और इंटरनेशनल फंडिंग सेक्शन की ओर से जांच शुरू की जायेगी. विभागीय स्तर पर इसकी कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. एनजीओ को फंडिंग कहां से हुई और राशि कहां खपायी गयी, इसकी जांच की जा रही है. पटना के आयकर आयुक्त (छूट) मनोज कुमार ने जांच के लिए दिशा-निर्देश दिया है.
करोड़ों की फंडिंग का नहीं दिया हिसाब : छूट आयकर विभाग के सेक्शन 12-ए के तहत कई स्वयंसेवी संस्थानों को छूट दी गयी है, लेकिन कई संस्थानों ने इसका लाभ उठाते हुए करोड़ों रुपये की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फंडिंग की है, जिसका किसी तरह का कोई हिसाब नहीं दिया गया है. इसका रिटर्न भी सही तरीके से नहीं भरा गया है. ऐसे लोगों को नोटिस भेजी गयी है अगर संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया तो उनका टैक्सेशन में छूट देने का लाइसेंस कैंसिल भी किया जा सकता है.
एक संस्था को 1500 करोड़ की विदेशी फंडिंग
जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि एक संस्था को 1500 करोड़ रुपये तक की फंडिंग की गयी है. इसकी जानकारी मिलने पर संस्था के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए आवश्यक कागजातों को दुरुस्त किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version