मनपसंद शिक्षकों को वेतन भुगतान?

जमशेदपुर : ल्हान विश्वविद्यालय में जहां अधिकांश शिक्षकों का मई माह का वेतन रोक दिया गया है, वहीं बायोमीट्रिक अटेंडेंस नहीं बनाने वाले कुछ शिक्षकों को वेतन भुगतान कर दिया गया है. हालांकि विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गयी है. लेकिन टीचर्स एसोसिएशन ऑफ कोल्हान यूनिवर्सिटी (टाकू) ने कहा है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2016 7:25 AM

जमशेदपुर : ल्हान विश्वविद्यालय में जहां अधिकांश शिक्षकों का मई माह का वेतन रोक दिया गया है, वहीं बायोमीट्रिक अटेंडेंस नहीं बनाने वाले कुछ शिक्षकों को वेतन भुगतान कर दिया गया है. हालांकि विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गयी है. लेकिन टीचर्स एसोसिएशन ऑफ कोल्हान यूनिवर्सिटी (टाकू) ने कहा है कि बायोमीट्रिक अटेंडेंस के नाम पर दोहरा मापदंड अपनाया गया है. सभी नियमों को दरकिनार करते हुए कुछ मनपसंद शिक्षक व पदाधिकारियों को मई माह का वेतन भुगतान कर दिया गया है.

करेंगे कुलपति को हटाने की मांग
टाकू की ओर से कहा गया है कि विश्वविद्यालय द्वारा केवल आंदोलनरत शिक्षकों को निशाना बनाया जा रहा है. इसी के तहत एक साथ उनका स्थानांतरण किया गया है. कहा गया है कि आगामी दिनों में टाकू का प्रतिनिधिमंडल कुलाधिपति, मुख्यमंत्री तथा उच्च शिक्षा व तकनीकी मंत्री से मिलेगा. इस क्रम में टाकू मौजूदा कुलपति को अविलंब हटाने की मांग करेगा.
अनियंत्रित कार पेड़ से टकरायी

Next Article

Exit mobile version