प्रेमी से विवाह के लिए हाइटेंशन पोल पर चढ़ी युवती, 3 घंटे ड्रामा

आदित्यपुर/सरायकेला : कहते हैं प्यार अंधा होता है, इसमें अच्छे-बुरे का ख्याल नहीं रहता है. रविवार की शाम चार बजे सरायकेला प्रखंड की दुगनी पंचायत के जोरडीहा गांव में ऐसी ही घटना हुई. जोरडीहा गावं की 18 वर्षीय तिलो महतो ने परिवार वालों को अपने प्रेमी से विवाह के लिए राजी करने को लेकर जान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2016 7:48 AM
आदित्यपुर/सरायकेला : कहते हैं प्यार अंधा होता है, इसमें अच्छे-बुरे का ख्याल नहीं रहता है. रविवार की शाम चार बजे सरायकेला प्रखंड की दुगनी पंचायत के जोरडीहा गांव में ऐसी ही घटना हुई. जोरडीहा गावं की 18 वर्षीय तिलो महतो ने परिवार वालों को अपने प्रेमी से विवाह के लिए राजी करने को लेकर जान की परवाह किये बिना 80 फीट ऊंचे 33000 वोल्ट हाइटेंशन पोल पर चढ़ गयी.
मानिक बाजार गावं निवासी अपने प्रेमी से विवाह नहीं कराने पर आत्महत्या की धमकी देने लगी. दूसरी ओर युवती को पोल पर चढ़ते देख ग्रामीणों ने इसकी जानकारी सरायकेला पुलिस को दी. पुलिस एंबुलेंस व फायर ब्रिगेड के साथ घटनास्थल पर पहुंची. युवती के परिवार वाले, पुलिस व ग्रामीण तीन घंटे तक उससे नीचे उतरने की विनती करते रहे. तीन घंटे तक मान-मनौव्वल का हाइ वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. अंत में युवती के परिवार वालों ने उसके प्रेमी से विवाह कराने का आश्वासन दिया. इसके बाद शाम सात बजे युवती हाइटेंशन पोल से नीचे उतरी. इसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार युवती अपने प्रेमी से मोबाइल पर बात कर रही थी. यह देख उसके भाई ने उसे फटकार लगायी. इसके बाद युवती ने उक्त कदम उठा लिया.
22 दिसंबर को महिला ने की थी आत्महत्या : जोरडीहा गांव के समीप हाइटेंशन तार की चोटी में चढ़कर 22 दिसंबर 2015 को 30 वर्षीया एक महिला ने आत्महत्या कर ली थी. वह खरसावां की रहने वाली थी. वह ऊपरदुगनी गांव में एक ओझा से अपना इलाज कराने आयी थी.

Next Article

Exit mobile version