कर्मियों को ग्रेड रिवीजन का इंतजार

टिमकेन, जेम्को, तार कंपनी में प्रबंधन- यूनियन की बैठक आज जमशेदपुर. सोमवार को टिमकेन, जेम्को, तार कंपनी में ग्रेड रिवीजन को लेकर प्रबंधन के साथ यूनियन की बैठक होने जा रही हैं. टिमकेन में 1 अप्रैल 2014 से ग्रेड रिवीजन समझौता लंबित है. 23 जून को 4650 रुपये की बढ़ोतरी पर प्रबंधन-यूनियन में सहमति बन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2016 7:58 AM

टिमकेन, जेम्को, तार कंपनी में प्रबंधन- यूनियन की बैठक आज

जमशेदपुर. सोमवार को टिमकेन, जेम्को, तार कंपनी में ग्रेड रिवीजन को लेकर प्रबंधन के साथ यूनियन की बैठक होने जा रही हैं. टिमकेन में 1 अप्रैल 2014 से ग्रेड रिवीजन समझौता लंबित है. 23 जून को 4650 रुपये की बढ़ोतरी पर प्रबंधन-यूनियन में सहमति बन गयी है, लेकिन बढ़े वेतन को किस मद में डिस्ट्रीब्यूशन किया जाना है, अभी तय नहीं हो पाया है.

जेम्को, तार कंपनी में ई- ग्रेड के कर्मचारियों का वेतन पुनरीक्षण मई 2015 से लंबित हैं. जेम्को, तार कंपनी के एमडी नीरजकांत ने यूनियन के नेताओं को आश्वस्त किया था कि ग्रेड रिवीजन समझौता 30 जून के पहले हो जायेगा और जुलाई माह में बढ़े हुए ग्रेड का वेतन मिलेगा. कर्मचारियों की नजर सोमवार को होने वाली यूनियन की प्रबंधन के साथ बैठक पर टिकी है.

Next Article

Exit mobile version