सेमिनार और यूनियन के एकाउंट पर होगा फैसला
यूनियन सदस्यों की जमानत राशि वापसी का मामला भी है लंबित जमशेदपुर : यूनियन कार्यालय में सोमवार को टेल्को वर्कर्स यूनियन के ऑफिस बियरर की बैठक होगी. सुबह साढ़े नौ बजे से होने वाली बैठक के बारे में सभी 22 ऑफिस बियरर को सूचना भेज दी गयी है. इस बैठक में जो अहम मसले होंगे, […]
यूनियन सदस्यों की जमानत राशि वापसी का मामला भी है लंबित
जमशेदपुर : यूनियन कार्यालय में सोमवार को टेल्को वर्कर्स यूनियन के ऑफिस बियरर की बैठक होगी. सुबह साढ़े नौ बजे से होने वाली बैठक के बारे में सभी 22 ऑफिस बियरर को सूचना भेज दी गयी है.
इस बैठक में जो अहम मसले होंगे, इनमें यूनियन के विवादित कोष का निपटारा, चुनाव के दौरान निर्वाचित 98 कमेटी मेंबर सहित 22 ऑफिस बियरर की जमा जमानत राशि की वापसी, यूनियन ऑफिस के तीनों कर्मचारियों के बकाये वेतन का भुगतान और कमेटी मीटिंग के बाद सेमिनार कराया जाये या सीधे प्रबंधन को चार्टर ऑफ डिमांड सौंपा जाये, इस पर फैसला लिया जा सकता है.एकाउंट का विवाद समाप्त होने पर ही 98 कमेटी मेंबरों की जमानत राशि के दो- दो हजार, ऑफिस बियरर चुनाव के दस- दस हजार रुपये वापस हो पायेंगे. चार कमेटी मेंबर रिटायर भी हो चुके हैं, लेकिन जमानत की राशि उन्हें यूनियन गठन के दस माह बाद भी नहीं मिली है.
दो माह बाद बेहतर माहौल में हो रही बैठक
ऑफिस बियरर की अंतिम बैठक 25 अप्रैल को हुई थी. उसमें अध्यक्ष- महामंत्री गुट आपस में भिड़ गये थे. इसके बाद से यूनियन ऑफिस में किसी तरह की बैठक पर महामंत्री ने अगले आदेश तक के लिए रोक लगा दी थी. 18 जून को महामंत्री प्रकाश कुमार ने ऑफिस बियरर की बैठक बुलायी थी, लेकिन अध्यक्ष एवं उनके गुट का कोई ऑफिस बियरर शामिल नहीं हुआ था.
प्लांट हेड की चेतावनी के बाद अध्यक्ष- महामंत्री गुट में समझौता होने के बाद यूनियन की कमेटी मीटिंग 23 जून को बिना विवाद के चार घंटे चली. सोमवार को महामंत्री ने ऑफिस बियरर की बैठक बुलायी है. इस बैठक में सभी ऑफिस बियरर के शामिल होने और अहम मसलों पर कुछ फैसले लिये जाने की उम्मीद है.