Advertisement
जसविंदर पंजाबी बोल पायी, न हिंदी
रूस जाने के लिए अफगानिस्तान के रास्ते आयी थी भारत फ्रांस के एयरपोर्ट पर चेंकिंग के दौरान पुलिस को हुआ था संदेह फर्जी कागजात बनाने वाला बलजीत सिंह दिल्ली में छुपा है जसविंदर, पति मनविंदर सिंह व बलजीत के खिलाफ प्राथमिकी जमशेदपुर : सिदगोड़ा 10 नंबर बस्ती के जाली पते पर पासपोर्ट बनाकर फ्रांस स्थित […]
रूस जाने के लिए अफगानिस्तान के रास्ते आयी थी भारत
फ्रांस के एयरपोर्ट पर चेंकिंग के दौरान पुलिस को हुआ था संदेह
फर्जी कागजात बनाने वाला बलजीत सिंह दिल्ली में छुपा है
जसविंदर, पति मनविंदर सिंह व बलजीत के खिलाफ प्राथमिकी
जमशेदपुर : सिदगोड़ा 10 नंबर बस्ती के जाली पते पर पासपोर्ट बनाकर फ्रांस स्थित एयरपोर्ट पहुंची जसविंदर कौर जॉली उर्फ हरपाल कौर चेकिंग के दौरान न पंजाबी बोल पायी और न हिंदी. जिसके बाद फ्रांस पुलिस को जसविंदर पर संदेह हुआ और छानबीन में पता चला कि जसविंदर कौर अफगानी है. फ्रांस ने भारत से संपर्क किया और जसविंदर कौर के मामले का खुलासा हो पाया. मामले के जांच में जुटी सिदगोड़ा पुलिस ने पता लगाया है कि सिदगोड़ा में जसविंदर कौर जॉली को किराये पर मकान दिलवाने व कागजात बनवाने वाला बलजीत सिंह दिल्ली में छुपा हुआ है.
पुलिस के मुताबिक जसविंदर रूस जाना चाहती थी, जिसके कारण वह पहले अफगानिस्तान से ब्रिटेन गयी. वहां एक गुरुद्वारे में उसने शरण ली. वहां से उसने अपने परिचित दिल्ली निवासी बलजीत सिंह से संपर्क किया. इसके बाद वह भारत आ गयी. बलजीत सिंह रोजाना सीतारामडेरा गुरुद्वारा जाते थे. इसी दौरान उनकी पहचान 10 नंबर बस्ती निवासी एक व्यक्ति से हुई.
बलजीत सिंह ने महिला जसविंदर कौर और उसके पति मनविंदर सिंह को अपना परिचित बताते हुए किराये पर रखवा दिया. इसके बाद जाली दस्तावेज तैयार कर पासपोर्ट बनाकर जसविंदर को फ्रांस भिजवा दिया. सिदगोड़ा थाना में थाना प्रभारी राजदेव सिंह के बयान पर पति-पत्नी जसविंदर कौर, मनविंदर सिंह व बलजीत सिंह के खिलाफ जालसाजी, अमानत में खयानत का मामला दर्ज कराया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement