जमशेदपुर : शहर में घुसा हाथी, महिला को कुचला, मौत

जमशेदपुर : बागबेड़ा क्षेत्र के सोमायझोपड़ी स्थित गोल्टू झोपड़ी में रविवार को तड़के (करीब तीन बजे) जंगली हाथी ने जेमा बांकिरा नामक महिला को कुचलकर मार डाला. महिला का पति व एक अन्य युवक हाथी की चपेट में आकर घायल हो गया. हाथी रविवार को दिन भर अलग-अलग जगहों पर उत्पात मचाता रहा और लोग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2016 8:03 AM
जमशेदपुर : बागबेड़ा क्षेत्र के सोमायझोपड़ी स्थित गोल्टू झोपड़ी में रविवार को तड़के (करीब तीन बजे) जंगली हाथी ने जेमा बांकिरा नामक महिला को कुचलकर मार डाला. महिला का पति व एक अन्य युवक हाथी की चपेट में आकर घायल हो गया. हाथी रविवार को दिन भर अलग-अलग जगहों पर उत्पात मचाता रहा और लोग ईंट-पत्थर व पटाखे फोड़ कर उसे भगाने का प्रयास करते रहे. काफी कोशिश के बाद हाथी को शाम में जंगल की ओर खदेड़ दिया गया, लेकिन करीब एक ही घंटे बाद ही वह वापस शहर में लौट आया.
रात 12 बजे जंगल से भटक कर गांव में घुसा : जानकारी के मुताबिक बीती रात करीब 12 बजे के बाद हाथी जंगल से भटक कर सोमायझोपड़ी गांव में घुसा था. गरमी की वजह से जेमा बांकिरा अपने पति राजाराम बांकिरा के साथ घर के बरामदे में सोयी हुई थी. अंधेरे की वजह से वह हाथी देखकर भाग नहीं सकी और हाथी ने उसे पैर से कुचलकर मार डाला.
इस दौरान हाथी ने जेमा के पति राजाराम बांकिरा भी सूंढ़ में लपेट कर फेंका, लेकिन वह किसी तरह वहां से भागने में सफल रहा. उसे हल्की चोट आयी है. पास में ही सेलाई हेंब्रम नामक युवक भी सोया हुआ था. उसे भी हाथी ने पटकने की कोशिश की, लेकिन वह हाथी के चंगुल से खुद को छुड़ाने में सफल रहा. उसे इस क्रम चोट लगी है. जानकारी मिलने के बाद वन विभाग के पदाधिकारी सुबह करीब छह बजे मृतका के घर पहुंचे तथा लाश को एमजीएम अस्पताल भिजवाया .
मृतका के परिजन को मिलेगा दो लाख रुपये मुआवजा : दलमा क्षेत्र के वन विभाग के रेंज आॅफिसर देवाशीष प्रसाद व फॉरेस्टर दिनेश चंद्रा व अन्य सोमायझोपड़ी पहुंच कर पीड़ित परिवार को तत्काल 25000 रुपये दिये. पोस्टमार्टम व कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शेष राशि (1.75 लाख रुपये) दी जायेगी.
वहीं घायलों को 10-10 हजार रुपये व जिनके घर समेत अन्य चीजों को नुकसान पहुंचा है, उन्हें क्षतिपूर्ति राशि दी जायेगी. मौके पर जिला परिषद सदस्य किशोर यादव, झायुमो जिला अध्यक्ष महावीर मुर्मू, बहादुर किस्कू, मुखिया लक्ष्मी सोय, नरेश सोय, शुरू सोय, बनारस दास, प्रधान देवगम समेत अन्य मौजूद थे.
रास्ता भटककर घनी आबादी में आया : रेंज आॅफिसर
रेंज ऑफिसर देवाशीष प्रसाद ने बताया कि कुदादा क्षेत्र से रास्ता भटक कर हाथी सोमायझोपड़ी क्षेत्र में पहुंच गया. वह हाथियों के झुंड में रहा होगा, लेकिन शराब बनाने के महुआ समेत अन्य खाने-पीने के चीजों की गंध से हाथी भटक गया होगा. श्री प्रसाद ने कहा कि जंगल का एरिया धीरे-धीरे कम रहा है. इन दिनों जंगल में पानी की भी किल्लत है. इस वजह से भी हाथी शहर की ओर प्रवेश कर रहे हैं.
अंधेरे में हाथी को भैंस समझ बैठा : सोमायझोपड़ी स्थित डुंगरी के समीप शौच के लिए निकला युवक हाथी को अंधेरे में भैंस समझ बैठा. उसे भगाने की कोशिश करने लगा, लेकिन जब हाथी नजदीक आने लगा, तो उसके होश उड़ गये. वह फुर्ती दिखाते हुए वहां से गली के रास्ते भाग खड़ा हुआ.

Next Article

Exit mobile version