टाटा में 3 साल से कब्जा कर रखा था क्वार्टर

जमशेदपुर: बोकारो रेल थाना में पोस्टेड एएसआइ सुदर्शन राम ने टाटानगर ट्रैफिक कॉलोनी स्थित 325/1 रेल क्वार्टर पर पिछले तीन साल से कब्जा जमा रखा था. श्री राम को बोकारो में भी क्वार्टर आवंटित है. नियम विरुद्ध टाटानगर में क्वार्टर पर कब्जा किये जाने का मामला रेल जिला एसपी के संज्ञान में आने के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2014 10:14 AM

जमशेदपुर: बोकारो रेल थाना में पोस्टेड एएसआइ सुदर्शन राम ने टाटानगर ट्रैफिक कॉलोनी स्थित 325/1 रेल क्वार्टर पर पिछले तीन साल से कब्जा जमा रखा था. श्री राम को बोकारो में भी क्वार्टर आवंटित है.

नियम विरुद्ध टाटानगर में क्वार्टर पर कब्जा किये जाने का मामला रेल जिला एसपी के संज्ञान में आने के बाद 2 जनवरी 2014 को उक्त क्वार्टर खाली करने का नोटिस जारी किया गया था.

सुदर्शन राम ने खरमास का हवाला देकर घर को कब्जे में रखा था. इधर, सोमवार को दंडाधिकारी आइओडब्ल्यू गोपाल प्रसाद, आरपीएफ के दारोगा एसके सिंह, आरपीएफ के सशस्त्र बल, बागबेड़ा पुलिस के सशस्त्र जवानों की टीम पहुंची. तब जाकर सुदर्शन राम के परिवार के लोगों ने सामान को घर से निकाला. घंटों बाद क्वार्टर खाली करा कर रेल प्रशासन ने क्वार्टर अपने कब्जा में लिया.

Next Article

Exit mobile version