अपराध रोकने के लिए पुलिस की विशेष टीम

जमशेदपुर: जिले में अलग-अलग स्तर के अपराध पर काबू पाने और अपराधियों की धर-पकड़ के लिए अलग-अलग विशेष टीम बनायी गयी है. एसएसपी एवी होमकर द्वारा सभी अपराधों के लिए विशेष टीम गठित करने के स्थान पर अपराध की श्रेणी पर फोकस कर अलग-अलग विशेष टीम गठित की गयी है. जैसे चोरी रोकने और चोरों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2014 10:20 AM

जमशेदपुर: जिले में अलग-अलग स्तर के अपराध पर काबू पाने और अपराधियों की धर-पकड़ के लिए अलग-अलग विशेष टीम बनायी गयी है. एसएसपी एवी होमकर द्वारा सभी अपराधों के लिए विशेष टीम गठित करने के स्थान पर अपराध की श्रेणी पर फोकस कर अलग-अलग विशेष टीम गठित की गयी है. जैसे चोरी रोकने और चोरों को पकड़ने के लिए अलग टीम, वाहन चोरी रोकने के लिए अलग टीम और बड़े संगठित अपराध लूट, हत्या, फायरिंग व रंगदारी के लिए अलग टीम गठित की गयी है. ये टीम अलग-अलग थानेदारों की गठित की गयी है.

इस टीम की मॉनिटरिंग स्वयं एसएसपी करेंगे. इन टीमों को अपराध में संलिप्त अपराधियों की गतिविधियों की पूर्व जानकारी जुटाना, अपराध होने पर उसमें संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी व बरामदगी की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. अपराध की श्रेणी को फोकस कर विशेष टीम गठित करने का परिणाम भी सामने आने लगा है. पिछले दिनों इनोवा से घूम-घूम कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह को पकड़ने में पुलिस को सफलता हासिल हुई है.

लूल्हा अब भी पकड़ से दूर
शहर में एक जनवरी को सीरियल क्राइम करने वाले गिरोह के सरगना माया भगत उर्फ लूल्हा तथा मिंटू गुप्ता अभी तक पुलिस की पकड़ से दूर है. पुलिस टीम दोनों की गिरफ्तारी के लिए बिहार भी गयी थी, लेकिन कुछ भी सफलता हाथ नहीं लगी. हालांकि पुलिस टीम को बिहार में लूल्हा के अपराध की पूरी फाइल हाथ लगी है.