हर पंचायत में बनेगा कमल क्लब

जमशेदपुर: मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने 31 जुलाई तक हर पंचायत, प्रखंड अौर जिला में कमल क्लब स्थापित करने का निर्देश दिया है. 30 जून से 15 जुलाई तक कमल क्लब का तीनों स्तर पर व्यापक प्रचार प्रसार किया जायेगा अौर लोगों को कमल क्लब की विशेषता की जानकारी दी जायेगी. 16 से 31 जुलाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2016 8:28 AM
जमशेदपुर: मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने 31 जुलाई तक हर पंचायत, प्रखंड अौर जिला में कमल क्लब स्थापित करने का निर्देश दिया है. 30 जून से 15 जुलाई तक कमल क्लब का तीनों स्तर पर व्यापक प्रचार प्रसार किया जायेगा अौर लोगों को कमल क्लब की विशेषता की जानकारी दी जायेगी.

16 से 31 जुलाई तक पदाधिकारियों का चयन कर हर पंचायत, प्रखंड अौर जिला में कमल क्लब की स्थापना की जायेगी. एक माह के पूरे कार्यक्रम के लिए जिला पंचायती राज पदाधिकारी को प्रभारी बनाया गया है. पंचायत स्तर पर मुखिया, उप मुखिया, पंचायत सचिव, प्रखंड स्तर पर बीडीअो, प्रमुख, प्रखंड 20 सूत्री कमेटी के अध्यक्ष अौर जिला स्तर पर जिला परिषद अध्यक्ष, 20 सूत्री के जिला कमेटी के उपाध्यक्ष, उपायुक्त, उप विकास आयुक्त को प्रचार-प्रसार की जिम्मेवारी दी गयी है अौर इसमें सांसद-विधायकों का सहयोग लेने का निर्देश है. पंचायत स्तर पर पदाधिकारियों का चयन ग्राम सभा-आम सभा के माध्यम से किया जायेगा.

अध्यक्ष- उपाध्यक्ष समेत 11 सदस्य रहेंगे क्लब में
कमल क्लब में एक अध्यक्ष, दो उपाध्यक्ष, एक सचिव, दो उप सचिव, एक कोषाध्यक्ष, कार्यकारिणी सदस्य समेत 11 लोग होंगे. ग्राम सभा सदस्यों की संख्या कम एवं ज्यादा कर सकती है. कमल क्लब में उस पंचायत में निवास करने वाले 18 से 40 वर्ष तक के सभी लोग सदस्य होंगे. क्लब की सांस्कृतिक, सामाजिक, साहित्यिक, खेलकूद, विकास कार्य, कौशल विकास एवं अन्य लोक कल्याण कारी कार्यों में भूमिका रहेगी.

Next Article

Exit mobile version