वाट्सएप से जुड़ी शहरी जलापूर्ति
जमशेदपुर: पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने शहरी जलापूर्ति योजना को वाट्सएप से जोड़ दिया है. पूर्वी सिंहभूम के अंतर्गत मोहरदा जलापूर्ति, मानगो जलापूर्ति, जुगसलाई जलापूर्ति, बागबेड़ा हाउसिंग जलापूर्ति योजना, जबकि सरायकेला- खरसावां जिला अंतर्गत आदित्यपुर अौर सरायकेला जलापूर्ति योजना शामिल है. इससे जुड़े कार्यपालक अधिकारी, सरायकेला अभियंता कनीय अभियंता पलंबर, मिस्त्री के मोबाइल नंबर को […]
जमशेदपुर: पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने शहरी जलापूर्ति योजना को वाट्सएप से जोड़ दिया है. पूर्वी सिंहभूम के अंतर्गत मोहरदा जलापूर्ति, मानगो जलापूर्ति, जुगसलाई जलापूर्ति, बागबेड़ा हाउसिंग जलापूर्ति योजना, जबकि सरायकेला- खरसावां जिला अंतर्गत आदित्यपुर अौर सरायकेला जलापूर्ति योजना शामिल है.
इससे जुड़े कार्यपालक अधिकारी, सरायकेला अभियंता कनीय अभियंता पलंबर, मिस्त्री के मोबाइल नंबर को जारी किया गया है. मालूम हो कि पेयजल एवं स्वच्छता के अधीक्षण अभियंता ने कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता केअलावा ठेकेदार आदि को वाट्सएप ग्रुप से जोड़ दिया है, जल्द सभी उपभोक्ता जोड़ने का लक्ष्य पर काम किया जायेगा.
ऐसे कर सकते हैं शिकायत : अपने स्मार्ट फोन में 8507035930 नंबर सेव करें. यह पीएचइडी शहरी जलापूर्ति योजना का वाट्स एप ग्रुप का एडमिन का नंबर है. इसके बाद ग्रुप में जुड़कर या बिना जुड़े इस नंबर पर शिकायत या सुझाव दे सकते हैं. यदि अापका सामान्य फोन है यानी वाट्सएप वाला फोन नहीं है, तो भी इस नंबर पर एसएमएस या फोन करके सुझाव या शिकायत दर्ज कर सकते हैं. शिकायत दर्ज होने पर 24 घंटे के अंदर कार्रवाई होगी.
जमशेदपुर अौर आदित्यपुर की शहरी जलापूर्ति योजनाओं को वाट्सएप से जोड़ा गया है, ताकि उपभोक्ता जलापूर्ति से संबंधित किसी भी तरह की समस्या होने पर तुरंत शिकायत या सुझाव दे सकेंगे. इस पर तुंरत कार्रवाई की जायेगी.
राजेंद्र प्रसाद, अधीक्षण अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छा विभाग, जमशेदपुर.
जलापूर्ति योजनायें जो वाट्सएप से जुड़ीं : मोहरदा जलापूर्ति, मानगो जलापूर्ति, जुगसलाई जलापूर्ति, बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति, आदित्यपुर जलापूर्ति व सरायकेला जलापूर्तिं