नहीं रही दुकान ताे खाया जहर

जमशेदपुर : साकची कालीमाटी रोड किनारे चाय दुकान लगाने वाले कन्हैया प्रसाद साह (45) ने रविवार रात जहर खा कर आत्महत्या कर ली. वह काशीडीह लाइन नंबर एक का निवासी था. कन्हैया की पत्नी राजकुमारी देवी ने आत्महत्या के लिए आर्थिक तंगी और अतिक्रमण हटाने के दौरान उनकी चाय दुकान के हटाये जाने को जिम्मेवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2016 8:30 AM
जमशेदपुर : साकची कालीमाटी रोड किनारे चाय दुकान लगाने वाले कन्हैया प्रसाद साह (45) ने रविवार रात जहर खा कर आत्महत्या कर ली. वह काशीडीह लाइन नंबर एक का निवासी था. कन्हैया की पत्नी राजकुमारी देवी ने आत्महत्या के लिए आर्थिक तंगी और अतिक्रमण हटाने के दौरान उनकी चाय दुकान के हटाये जाने को जिम्मेवार बताया है.

कन्हैया की मौत से आक्रोशित दुकानदारों ने सोमवार सुबह मुआवजा व दुकान लगाने की मांग करते हुए हावड़ा ब्रिज के पास साकची मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. जाम के दौरान आम लोगों ने घटना के पीछे गोलमुरी पुलिस को भी जिम्मेवार ठहराया है. दो घंटे तक चले जाम के बीच डीएसपी अनिमेष नैथानी व दंडाधिकारी स्मिता सिंह आकर दुकानदारों की बात सुनी. उन्हें मुआवजा व दोषी पर कार्रवाई का आश्वासन दिया गया. इसके बाद जाम खत्म हो सका. जाम की स्थिति में वन-वे सड़क से ही दोनों ओर के वाहनों को पार कराया गया.

यह है मामला : मृतक कन्हैया प्रसाद की पत्नी राजकुमारी देवी ने बताया कि उनके पति हावड़ा ब्रिज के पास सड़क किनारे चाय की दुकान लगाते थे. कुछ दिनों पूर्व अतिक्रमण के दौरान सड़क किनारे लगने वाली दुकानों को हटा दिया गया था. रविवार रात को फिर से दुकान लगाने को लेकर प्रताड़ित किया गया. जिसके बाद घर पहुंचकर कन्हैया ने पूरी बात बतायी. रात के समय कन्हैया ने आत्महत्या के लिए जहर खा कर सो गया. सोमवार तड़के उसके चिल्लाने व मुंह से झाग निकलता देख परिजन उसे टीएमएच ले गये. यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. कैप्टन धनंजय मिश्रा और स्कॉर्ट के खिलाफ शिकायत चाय दुकानदार कन्हैया प्रसाद साह की पत्नी राजकुमारी देवी ने साकची थाना में कैप्टन धनंजय मिश्रा और उसके स्कॉट पार्टी पर मारपीट करने और दुकान लगाने पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत दर्ज करायी है. पत्नी राजकुमारी देवी ने बताया कि रविवार की रात को कैप्टन मिश्रा आपने स्कॉट के साथ आये और दुकान का सभी समान फेंक कर मारपीट किये थे. साथ ही जेल भेज देने की धमकी दी.
रोड जाम करने वालों पर होगा केस. सिटी डीएसपी अनिमेष नैथानी ने बताया कि मुआवजा की मांग को लेकर रोड जाम करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस प्राथमिकी दर्ज करायेगी. जाम करने वाले लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा. शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है. लिखित आवेदन मिलने के बाद पूरे मामले की जांच की जायेगी.
दुकान लगाने की मांग.जाम के दौरान दुकानदारों दंडाधिकारी स्मिता सिंह और सिटी डीएसपी नैथानी से दुकान लगाने देने का अनुरोध किया. स्मिता सिंह ने बताया कि दुकानदारों की मांग प्रशासन के समक्ष रखी जायेगी. उसके बाद जो आदेश प्रशासन के वरीय अधिकारी देंगे, उसके अनुसार काम होगा.

Next Article

Exit mobile version