profilePicture

मछली पकड़ने गया आठवीं का छात्र डूबा

जमशेदपुर: सोनारी दोमुहानी निर्मलनगर जाहिरा कॉलोनी में रहने वाला विक्रम पासवान (12) स्वर्णरेखा नदी में डूब गया. विक्रम पासवान सोनारी दयानंद आर्यवैदिक मवि में कक्षा आठवीं का छात्र था. घटना मेरिन ड्राइव में निर्माणाधीन पुल के पास दिन के 2.30 बजे की है. प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2016 8:31 AM
जमशेदपुर: सोनारी दोमुहानी निर्मलनगर जाहिरा कॉलोनी में रहने वाला विक्रम पासवान (12) स्वर्णरेखा नदी में डूब गया. विक्रम पासवान सोनारी दयानंद आर्यवैदिक मवि में कक्षा आठवीं का छात्र था. घटना मेरिन ड्राइव में निर्माणाधीन पुल के पास दिन के 2.30 बजे की है.

शाम सात बजे तक गोताखार के नहीं पहुंचने पर परिवार व बस्ती के लोगों ने मेरिन ड्राइव जाम कर दिया. इस बीच पुलिस गोताखोर लेकर पहुंच गयी, जिसके बाद लोगों ने जाम हटा दिया. लोगों ने आधे घंटे तक मेरिन ड्राइव जाम रखा. पुलिस गोताखोर की मदद से विक्रम का शव खोजने का प्रयास कर रही थी, लेकिन समाचार लिखे जाने तक विक्रम का कुछ पता नहीं चला. बताया जाता है कि विक्रम अपने दोस्त विशाल के साथ नदी में मछली पकड़ने गया था. डूबने के बाद विशाल भी फरार हो गया. पुलिस विशाल का पता लगा रही है.

डूबते विशाल ने छोड़ दिया विक्रम का हाथ : भाई विशाल पासवान तथा मामा ने बताया कि दिन में विक्रम बस्ती में अन्य विशाल नामक युवक के साथ खेल रहा था. कुछ देरी बाद विशाल विक्रम को साथ लेकर नदी की तरफ मछली पकड़ने के लिए ले जाने लगा. विक्रम को नदी जाने से मना किया, लेकिन वह नहीं माना. दिन के ढ़ाई बजे विक्रम और विशाल दोनों निर्माणाधीन पुल के पास मछली पकड़ रहे थे. विशाल पुल के पिलर के समीप रखे पाइप के अंदर घुसकर मछली पकड़ने लगा. इस बीच पानी का बहाव तेज होने पर वह पाइप के दूसरी तरफ निकल गया. डूबते हुए विक्रम ने विशाल की तरफ हाथ बढ़ाया. विशाल ने विक्रम का हाथ पकड़ा, लेकिन पानी का बहाव तेज होने के कारण विक्रम का हाथ छुट गया और वह डूब गया.

Next Article

Exit mobile version