13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घाटशिला : हॉस्टल में तीसरी के छात्र की हत्या, छात्रावास संचालक-संचालिका व दो छात्र गिरफ्तार

घाटशिला: काशिदा (घाटशिला) के बिक्रमपुर स्थित मसी दास मिंज के आवास सह बेथनी हॉस्टल की तीसरी मंजिल पर गोपालपुर के इरवाइन एटवेंंटिस स्कूल के तीसरी कक्षा के छात्र रामचंद्र गिरी (10) की रविवार की रात ईंट से कूचकर हत्या कर दी गयी. इससे आक्रोशित लोगों ने हॉस्टल में तोड़फोड़ करते हुए हॉस्टल संचालक दंपती की […]

घाटशिला: काशिदा (घाटशिला) के बिक्रमपुर स्थित मसी दास मिंज के आवास सह बेथनी हॉस्टल की तीसरी मंजिल पर गोपालपुर के इरवाइन एटवेंंटिस स्कूल के तीसरी कक्षा के छात्र रामचंद्र गिरी (10) की रविवार की रात ईंट से कूचकर हत्या कर दी गयी. इससे आक्रोशित लोगों ने हॉस्टल में तोड़फोड़ करते हुए हॉस्टल संचालक दंपती की पिटाई की. हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग पर चार घंटे तक एनएच-33 को जाम रखा. मृतक छात्र चाकुलिया के खेजुरिया गांव निवासी पंकज गिरी का इकलौता पुत्र था. हॉस्टल में रह रहे 37 छात्र-छात्राओं से पुलिस ने बयान लिया है.
फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चला है. पुलिस ने मामले की जांच के लिए खोजी कुत्ते की मदद ली, लेकिन हत्यारों का सुराग नहीं मिला. हॉस्टल को सील कर दिया गया है. वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम भेज दिया है. इस मामले में मृतक छात्र के पिता के बयान पर हॉस्टल के संचालक, संचालिका तथा कुछ बड़े छात्रों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गयी है. हॉस्टल के संचालक मसी दास मिंज, संचालिका सरिता मिंज तथा दो छात्रों (दसवीं का छात्र बीरबल सोरेन व आठवीं का छात्र शिव हांसदा) को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि रसोइया से पूछताछ की जा रही है.
एक कमरे में रहते थे 17 छात्र : हॉस्टल की दूसरी मंजिल पर एक कमरे में रामचंद्र गिरी सहित 17 छात्र रहते थे. रामचंद्र के साथ नीचे वाले बेड पर मानस दास सोता था. अन्य छात्रों के मुताबिक सभी खाना खाकर रात को सो गये थे. इसके बाद क्या हुआ, उन्हें पता नहीं है. सोमवार की सुबह रामचंद्र गिरी की रक्तरंजित लाश तीसरी मंजिल की छत पर औंधे मुंह पड़ी मिली. शव के पास में खून से सने दो ईंट पड़ी थी. इन्हीं ईंटों से उसके सिर पर वार कर हत्या की गयी थी. तीसरी मंजिल की छत से दूसरी मंजिल स्थित छात्रों के कमरे तक जाने वाली दीवार पर खून लगे हाथ के निशान पाये गये. छात्रों के कमरे में भी खून के निशान पाये गये हैं. आशंका है कि हत्यारे हत्या के बाद छात्रों के कमरे की ओर गये हैं.
मसी दास मिंज व उसकी पत्नी को भीड़ ने पीटा : उधर, सोमवार को छात्र की लाश मिलने के बाद हॉस्टल के संचालक मसी दास मिंज की उग्र भीड़ ने जमकर पिटाई की. उग्र महिलाओं ने मसी दास मिंज की पत्नी सरिता मिंज को घर से खींच कर बाहर निकाला और जमकर पिटाई की. पुलिस ने सरिता मिंज को एक कमरे में बंद कर दिया. पुलिस ने पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है.
भीड़ ने की तोड़फोड़, एनएच जाम : छात्र की हत्या से गुस्सायी उग्र भीड़ ने आवास सह हॉस्टल में जमकर तोड़फोड़ की. हॉस्टल के पास स्थानीय व केरूकोचा के सैकड़ों लोग जुट गये. दोषियों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग पर भीड़ अड़ गयी. हॉस्टल का मुख्य दरवाजा तोड़कर भीड़ अंदर घुस गयी. भीड़ को उग्र देख पुलिस ने लाठियां भांजीं. इसके बाद भीड़ एनएच 33 पर पहुंची और टायर जलाकर वहां जाम लगा दिया. करीब चार घंटे तक एनएच जाम रहा.
एक सप्ताह में होगा मामले का उदभेदन : अनुमंडलाधिकारी संतोष कुमार गर्ग एनएच पर जाम स्थल पर पहुंचे. वहां भीड़ का नेतृत्व कर रहे लोगों से एसडीओ ने कहा कि एक सप्ताह में मामले का खुलासा कर दिया जायेगा. चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
हॉस्टल से स्कूल का कोई संबंध नहीं है. इस घटना से हमारा कोई लेना-देना नहीं है. मसी दास मिंज और सरिता मिंज हॉस्टल चलाते हैं. बच्चे स्कूल में केवल पढ़ने आते हैं.
-एसजे हेंब्रम, डायरेक्टर, इरवाइन एटवेंटिस स्कूल
हत्या का मामला दर्ज किया गया है. संचालक मसी दास मिंज, उसकी पत्नी सरिता मिंज तथा दो छात्रों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी समेत अन्य छात्रों का फिंगर प्रिंट लिया गया है. मामले का खुलासा शीघ्र होगा. दोषी पकड़े जायेंगे. हॉस्टल को सील कर दिया गया है. छात्रों को पूछताछ के बाद अभिभावकों के हवाले कर दिया जायेगा. संबंधित विद्यालय प्रबंधन पर भी कार्रवाई होगी.
मो अरसी, ग्रामीण एसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें