मांग पूरी नहीं, तो उग्र आंदोलन
जमशेदपुर: एमजीएम अस्पताल के जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल मंंगलवार को भी जारी रहा. वे लोग अपने समान कार्य के लिए समान स्टाइपेंड, नन प्रैक्टिस एलाउंस, समय पर वेतन देने सहित तीन सूत्री मांग को लेकर पेन डाउन हड़ताल पर हैं. उनके द्वारा इमरजेंसी छोड़कर ओपीडी व वार्ड में काम नहीं किया जा रहा है. इससे […]
जमशेदपुर: एमजीएम अस्पताल के जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल मंंगलवार को भी जारी रहा. वे लोग अपने समान कार्य के लिए समान स्टाइपेंड, नन प्रैक्टिस एलाउंस, समय पर वेतन देने सहित तीन सूत्री मांग को लेकर पेन डाउन हड़ताल पर हैं. उनके द्वारा इमरजेंसी छोड़कर ओपीडी व वार्ड में काम नहीं किया जा रहा है. इससे अस्पताल में आने वाले मरीजों को काफी परेशानी हो रही है. सीनियर डाॅक्टरों द्वारा दो बजे तक ओपीडी में बैठकर मरीजों काे देखा जा रहा है.
इसकी जानकारी देते हुए जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के प्रवक्ता शुभम कच्छप ने कहा कि पिछले एक साल से अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. इस बार आश्वासन से काम नहीं चलेगा. जब तक मांग पूरी नहीं होती है, आंदोलन जारी रहेगा.
आंदोलन के दौरान मरीज प्रभावित नहीं हो इसका रहेगा ख्याल. जूनियर डॉक्टरों ने बताया कि आंदाेलन के दौरान किसी भी मरीजों को कोई परेशानी नहीं हो, इसका ख्याल रखा जा रहा है. वहीं इमरजेंसी में गंभीर मरीज इलाज कराने के लिए आते हैं, जिसको देखते हुए जूनियर डॉक्टर इमरजेंसी में काम कर रहे हैं. वहीं ओपीडी व वार्ड में कार्य नहीं कर रहे हैं.
अधीक्षक ने की बैठक. मंगलवार देर शाम अधीक्षक डॉक्टर शिव शंकर दास ने जूनियर डॉक्टरों के साथ बैठक की. उन्हाेंने डॉक्टरों से हड़ताल खत्म करने व 15 दिनों के अंदर इसका निदान करने का आश्वासन दिया. वहीं जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के प्रवक्ता सुभम् कच्छप ने कहा कि बुधवार को वे लोग रांची जाकर प्रधान सचिव से मुलाकात करेंगे.