टाटा स्टील में एलटीसी जल्द, टायो पर नो कमेंट : नरेंद्रन

जमशेदपुर: टाटा स्टील में जल्द एलटीसी हो जायेगा. इसके लिए आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं. उक्त बातें टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने कहीं. वह गुरुवार को कदमा में इफ्तार पार्टी के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने बताया कि कंपनी की परिस्थितियां पहले से बेहतर हुई हैं. उन्होंने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2016 7:54 AM
जमशेदपुर: टाटा स्टील में जल्द एलटीसी हो जायेगा. इसके लिए आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं. उक्त बातें टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने कहीं. वह गुरुवार को कदमा में इफ्तार पार्टी के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे.
उन्होंने बताया कि कंपनी की परिस्थितियां पहले से बेहतर हुई हैं. उन्होंने बताया कि जितना माल हमने तैयार किया, उसे बेचने में हम कामयाब रहे. इसका लाभ कंपनी को मिला है. उन्होंने बताया कि प्रोडक्टिविटी समेत तमाम मसलों पर हम गंभीरता से काम कर रहे हैं. टायो कंपनी बंद होने के के मसले पर उन्होंने कहा कि इस पर हम कुछ नहीं कह सकते हैं. कंपनी के चेयरमैन और एमडी से इस संबंध में बातचीत की जा सकती है. इस संबंध में मुख्यमंत्री से क्या बातचीत हुई है, इस पर भी कुछ कहने से उन्होंने इनकार किया.
इफ्तार पार्टी में जुटे कॉरपोरेट व यूनियन के पदाधिकारी: टाटा वर्कर्स यूनियन के उपाध्यक्ष शहनवाज आलम की ओर से कदमा जीपी स्लोप फ्लैट क्लब हाउस में इफ्तार पार्टी हुई. इसमें टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन यूनियन अध्यक्ष आर रवि प्रसाद, संजीव चौधरी टुन्नू, वीपी सीएस सुनील भाष्करन, जुस्को के एमडी आशीष माथुर, यूनियन के पूर्व अध्यक्ष आरबीबी सिंह, नितेश राज समेत कई लोगों ने हिस्सा लिया.

Next Article

Exit mobile version