शेयर धारकों का विश्वास बनाये रखें : नरेंद्रन

जमशेदपुर :शेयरधारकों के विश्वास को बनाये रखने के लिए हम सबको एक साथ मिलकर काम करना होगा. एथिक्स के साथ खिलवाड़ बरदाश्त नहीं किया जायेगा. उक्त बातें टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने कहीं. वे शुक्रवार को एमडी ऑनलाइन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कई सवालों के जवाब दिये. पांच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2016 7:45 AM
जमशेदपुर :शेयरधारकों के विश्वास को बनाये रखने के लिए हम सबको एक साथ मिलकर काम करना होगा. एथिक्स के साथ खिलवाड़ बरदाश्त नहीं किया जायेगा. उक्त बातें टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने कहीं. वे शुक्रवार को एमडी ऑनलाइन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कई सवालों के जवाब दिये.
पांच पेड़ लगाने के संकल्प को सराहा : एमडी ने मुख्यमंत्री रघुवर दास के पांच पेड़ लगाने के अभियान को सराहा और कहा कि इससे पर्यावरण रक्षा में मदद मिलेगी.
गोलमुरी फ्लैट दिसंबर से बन रहा है, जुस्को जवाबदेह
कोक प्लांट के कर्मचारी अजय कुमार सिंह ने सवाल उठाया कि गोलमुरी पी जीएफ 5 फ्लैट दिसंबर से बन रहा है, लेकिन पूरा नहीं हो पाया. कहा जा रहा है कि यह पॉलिसी से संबंधित मामला है. इस पर एमडी ने जुस्को के एमडी आशीष माथुर से जवाब तलब किया और कहा कि इसको तत्काल पूरा कराया जाये.
बहाली की प्रक्रिया कुछ घंटे पहले रोक दी गयी, जांच कर बताये
इएमएस के आरआर शरण ने सवाल उठाया कि 24 मई को उनके विभाग में बहाली होनी थी. लेकिन अंतिम समय में इंटरव्यू को रोक दिया गया. इसके बाद से आज तक बहाली नहीं हुई. इस पर एचआरएम के चैतन्य भानु को एमडी ने तत्काल बहाली करने का आदेश दिया. एमडी ने रोकने की जांच करने और अगर बहाली की परीक्षा नहीं होती है तो शिकायतकर्ता को फिर से जानकारी देने को कहा.
टीएमएच में दवा की कमी नहीं
आरआर शरण ने ही सवाल उठाया कि टीएमएच में दवा की काफी कमी हो गयी है. तीन में से एक दवा नहीं मिलती है. इस पर जीएम डॉ रामदास ने कहा कि ऐसी कोई परेशानी नहीं है. अगर कोई दिक्कत है तो सीधे जीएम कार्यालय से मिल सकते हैं.
ट्रेड टेस्ट का मॉड्यूल जल्द बनेगा
आरआर शरण ने कहा कि ट्रेड टेस्ट का नया मॉड्यूल तैयार होने की बात कही जा रही थी, लेकिन आज तक नहीं बनी एचआरएम के पदाधिकारी चैतन्य भानु ने कहा कि इस पर एक कमेटी बनी है. आधे पर सहमति हो चुकी है, जिसको जल्द पूरा किया जायेगा.
डॉक्टरों को भी सम्मान दिया जाये
इएमएस के ही टीके गुप्ता ने कहा कि डॉक्टर डे पर कोई गिफ्ट चिकित्सा से संबंधित दिया जाना चाहिए. इस पर जीएम मेडिकल डॉ रामदास ने कहा कि टीएमएच में मुफ्त जानकारी एक माह तक उपलब्ध करायेंगे. इस पर एमडी ने कहा कि डॉक्टर्स डे पर डॉक्टरों को सम्मान देना चाहिए, जिस तरह मदर्स डे और फादर्स डे पर दिया जाता है.
पेड़ भी नहीं कटे, सड़क भी चौड़ी हो, यह कैसे संभव है
ब्लास्ट फर्नेस की संध्या रानी ने कहा कि सड़क चौड़ीकरण हो रहा है. इसको लेकर पेड़ काटे जा रहे है. ऐसे में पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है. इस पर एमडी ने कहा कि पेड़ भी नहीं कटे और सड़क भी चौड़ी हो जाये, यह कैसे संभव है. वीपी सुनील भाष्करन ने कहा कि पेड़ बचाने के लिए गोपाल मैदान के पास पेड़ को ही डिवाइडर बना दिया है. जितना हो सकता है, उसको बचाने का प्रयास किया गया है.

Next Article

Exit mobile version