17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नक्सली कैंप किया ध्वस्त

16 डेटोनेटर, तीन टिफिन बम, पुलिस वर्दी के बैच, रेडियो, कीमती दूरबीन हुई बरामद गुड़ाबांदा : गुड़ाबांदा थाना क्षेत्र के जिलिंगडुंगरी गांव से सटे पावड़ा पहाड़ पर शनिवार की सुबह सीआरपीएफ और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. करीब आधे घंटे तक चली मुठभेड़ में दोनों ओर से करीब 150 राउंड गोलियां चली. किसी के घायल […]

16 डेटोनेटर, तीन टिफिन बम, पुलिस वर्दी के बैच, रेडियो, कीमती दूरबीन हुई बरामद
गुड़ाबांदा : गुड़ाबांदा थाना क्षेत्र के जिलिंगडुंगरी गांव से सटे पावड़ा पहाड़ पर शनिवार की सुबह सीआरपीएफ और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. करीब आधे घंटे तक चली मुठभेड़ में दोनों ओर से करीब 150 राउंड गोलियां चली. किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. जवानों की जवाबी कार्रवाई के आगे नक्सली टिक नहीं पाये और कैंप छोड़ भाग निकले. सीआरपीएफ ने मुठभेड़ खत्म होने के बाद सर्च ऑपरेशन में नक्सली कैंप को ध्वस्त कर दिया.
कैंप से नक्सली डिटोनेटर, टिफिन बम, वर्दी, जूते, कारतूस , दवाएं, पानी के गैलेन, बर्त्तन, खाने-पीने का सामान आदि बरामद किया. इस अभियान में सीआरपीएफ के बी/193 और इ/193 बटालियन के जवान शामिल थे. अभियान का नेतृत्व सहायक कमांडेंट संजीव कुमार यादव और कमलेश कुमार आदि कर रहे थे.
एसपी अभियान प्रणवानंद झा ने बताया कि एलआरपी करते हुए सीआरपीएफ जवान जब पावड़ा पहाड़ के नजदीक पहुंचे तो वहां पहले से जमे नक्सलियों ने जवानों को नजदीक आता देख कर पहले गोली चलायी. तब सीआरपीएफ ने जवाबी कार्रवाई की.
10-12 नक्सली जमे थे कैंप में. एसपी अभियान ने बताया कि कैंप में प्रमुख नक्सली कान्हु मुंडा, सुपाई टुडू, कार्तिक, सोनाली आदि के ठहरने के प्रमाण मिले हैं. सभी पुलिसिया कार्रवाई के आगे कैंप में सामान छोड़ भाग खड़े हुए. इस कैंप में करीब 10 से 12 नक्सली ठहरे हुए थे.
कैंप से ये सामान मिले
नक्सली कैंप से 16 डिटोनेटर, तीन टिफिन बम, चार वर्दी, फोर्स बेल्ट एक, सिविल बेल्ट एक, इयर फोन एक, मोबाइल चार्जर एक, कैमरा फ्लस एक, पांच पिट्ठू, पांच तिरपाल, दूरबीन एक, रेडियो, थर्मामीटर एक, 315 बोर की 3, एसएलआर की 7, एके 47 की 1 गोली, पुरुष और महिलाओं के वस्त्र, दवाइयां, सौंदर्य के सामान, भात, काटी गयी सब्जी, खाने-पीने के सामान, चादर, बर्त्तन, चप्पल, जूते, पानी के गैलन, बर्त्तन, छह स्क्रू ड्राइवर, दो कैंची समेत अनेक सामान बरामद किये गये हैं.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel