कोक प्लांट में बैटरी 11 का उदघाटन

जमशेदपुर: टाटा स्टील के कोक प्लांट के बैटरी 11 का उदघाटन मंगलवार को टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक टीवी नरेंद्रन ने किया. श्री नरेंद्रन ने यहां बताया कि टाटा स्टील के कोक प्लांट बैटरी नंबर 11 का उदघाटन में देर हो गयी. इसको लेकर आवश्यक कदम उठाया जाना चाहिए था. इस मौके पर विशिष्ट अतिथि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2014 9:45 AM

जमशेदपुर: टाटा स्टील के कोक प्लांट के बैटरी 11 का उदघाटन मंगलवार को टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक टीवी नरेंद्रन ने किया. श्री नरेंद्रन ने यहां बताया कि टाटा स्टील के कोक प्लांट बैटरी नंबर 11 का उदघाटन में देर हो गयी.

इसको लेकर आवश्यक कदम उठाया जाना चाहिए था. इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर यूनियन अध्यक्ष पीएन सिंह मौजूद थे. अध्यक्षता चीफ मोहन लाल ने किया जबकि टीक्यूएम के प्रेसिडेंट आनंद सेन भी यहां मौजूद थे. यूनियन के उपाध्यक्ष अरविंद पांडेय, शहनवाज आलम, कोषाध्यक्ष आर रवि प्रसाद समेत कई अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

3000 टन कोयले का होगा उत्पादन: कंपनी की रणनीति के मुताबिक, कोक प्लांट के बैटरी नंबर 11 से करीब 3000 टन कोयले का उत्पादन हो सकेगा. तीन माह बाद शुरू होगा उत्पादन. बैटरी 11 को चार्ज करने में समय लगेगा. करीब 13 हजार सेंटीग्रेट पर तापमान आ जायेगा, जिसके बाद इसका उत्पादन हो सकेगा. करीब 90 दिनों का समय इसके लिए लगता है.

Next Article

Exit mobile version