खुलेगा 10 बेड का टीबी मरीजों का वार्ड

जमशेदपुर: टीबी रोगियों के लिए स्वास्थ्य विभाग ने खासमहल स्थित सदर अस्पताल में मल्टी ड्रग रजिस्टेंस (एमडीआर) वार्ड खोलने का निर्णय लिया है. वहीं विभाग को संसाधन उपलब्ध कराने के लिए 10 लाख रुपये उपलब्ध कराये गये हैं. टीबी विभाग के पदाधिकारी डॉ प्रभाकर कुमार भगत ने बताया कि 10 वार्ड का एमडीआर होगा जिसमें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2014 9:47 AM

जमशेदपुर: टीबी रोगियों के लिए स्वास्थ्य विभाग ने खासमहल स्थित सदर अस्पताल में मल्टी ड्रग रजिस्टेंस (एमडीआर) वार्ड खोलने का निर्णय लिया है. वहीं विभाग को संसाधन उपलब्ध कराने के लिए 10 लाख रुपये उपलब्ध कराये गये हैं.

टीबी विभाग के पदाधिकारी डॉ प्रभाकर कुमार भगत ने बताया कि 10 वार्ड का एमडीआर होगा जिसमें पांच महिला व पांच पुरुष के लिए अलग- अलग व्यवस्था रहेगी. इसमें पूरे कोल्हान के मरीजों का इलाज किया जायेगा. इसके लिए इंजीनियरिंग सेल को कहा गया है.

क्या है एमडीआर टीबी : एमडीआर टीबी मरीज उसी श्रेणी में आते हैं जो टीबी की दवा बीच में छोड़ देते हैं उसके बाद उनका संक्र मण और तेजी से मजबूत होकर उभरता है. इसका इलाज 24 माह तक चलता है, लेकिन मरीज को एक सप्ताह वार्ड में भरती रखना पड़ता है. एक वर्ष में एमडीआर टीबी के 17 मरीज सामने आये हैं, इसमें 14 इलाजरत हैं, जबकि 1 मरीजों ने दवा लेना बंद कर दिया हैं, वहीं 2 मरीज की मौत हो गयी है.

स्टेट टीबी अफसर ने ली जानकारी : सदर अस्पताल में टीबी मरीजों के लिए वार्ड खोलने की जानकारी लेने के लिए सोमवार को स्टेट टीबी ऑफिसर डॉ राकेश दयाल जमशेदपुर पहुंचे थे. उन्होंने इस संबंध में यहां के पदाधिकारियों से जानकारी ली. इसके पहले टीबी के मरीजों का इलाज साकची स्थित टीबी अस्पताल में चल रहा था. उसमें टीबी में मरीजों के लिए 10 बेड लगाया गया है. जहां मरीजों को भरती कर उनका इलाज किया जाता है.

Next Article

Exit mobile version