जमशेदपुर: लखाई की हत्या करने वाले हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी एवी होमकर ओड़िशा में कैंप किये हुए हैं. मंगलवार की शाम को एसएसपी बहलदा पहुंचे. एसएसपी को हमलावरों के ओड़िशा में छुपे होने का लोकेशन मिला है.
एसएसपी एवी होमकर ने ओड़िशा के वरीय पुलिस अधिकारियों से उसकी गिरफ्तारी में सहयोग मांगा है. ओड़िशा से बाहर निकलने वाले सभी रास्तों को सील कर छापामारी की जा रही है. पुलिस टीम ने अब तक एक दर्जन से अधिक जगहों पर ओड़िशा में छापामारी की, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. इधर ओड़िशा जाने से पहले एसएसपी तथा सिटी एसपी कार्तिक एस ने सात घंटे तक परसुडीह थाना में मामले की बारीकी से जांच की.
हिरासत में लिये लोगों से पूछताछ की. कई बिंदुओं पर नये सिरे से जांच प्रारंभ की गयी है. सूत्रों के मुताबिक हिरासत में लिये गये झाविमो नेता अल्हन मार्डी से कई महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं.
लखाई के घर पर जमी रही पुलिस. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के स्व लखाई हांसदा के घर पर आने की सूचना के बाद बेड़ाढ़ीपा में शाम तक पुलिस जमी रही. डीएसपी सीसीआर जसिंता केरकेट्टा तथा बागबेड़ा थाना प्रभारी शैलेंद्र के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात थी. सूचना यह भी है कि दोनों पुलिस अधिकारियों ने स्व लखाई की पत्नी दानगी हांसदा का बयान लिया. सुरक्षा की दृष्टि से कुछ फोर्स को बेड़ाढ़ीपा में तैनात रखा गया है. वहीं मंगलवार को स्व लखाई के श्रद्धकर्म की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है.