जल्द होगा राज्य का अपना जेल मैनुअल : सुमन गुप्ता

जेल आइजी ने कहा- बदलेगा जेल का नाम अब कहा जायेगा सुधार गृह कारा जमशेदपुर : झारखंड का जेल मैनुअल बन गया है. मंजूरी के लिए जल्द ही राज्य सरकार के पास भेजा जायेगा. उक्त बातें जेल आइजी सुमन गुप्ता ने सोमवार को घाघीडीह सेंट्रल जेल परिसर में बातचीत के क्रम में दी. कक्षपाल पद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2016 1:02 AM
जेल आइजी ने कहा- बदलेगा जेल का नाम अब कहा जायेगा सुधार गृह कारा
जमशेदपुर : झारखंड का जेल मैनुअल बन गया है. मंजूरी के लिए जल्द ही राज्य सरकार के पास भेजा जायेगा. उक्त बातें जेल आइजी सुमन गुप्ता ने सोमवार को घाघीडीह सेंट्रल जेल परिसर में बातचीत के क्रम में दी. कक्षपाल पद पर बहाली को लेकर जमशेदपुर पहुंचीं जेल अाइजी सुमन गुप्ता ने कहा कि राज्य का अपना जेल मैनुअल नहीं होने से कई दिक्कतें आ रही थीं.
मालूम हो कि केंद्र सरकार ने वर्ष 2003 में ही मॉडल जेल मैनुअल तैयार कर सभी राज्यों को अपनी परस्थिति के अनुसार संशोधन कर लागू करने को कहा था. बिहार ने साल 2012 में मॉडल जेल मैनुअल तैयार कर लागू कर दिया. जबकि झारखंड में अब तक जेल मैनुअल नहीं बन पाया है. झारखंड में 1925 का जेल मैनुअल लागू है. जेल मैनुअल ब्रिटिशकालनी प्रिजनर्स एक्ट 1894 व प्रिजनर्स एक्ट 1900 पर चल रहा है.
सुधारात्मक गृहकारा से होगी जेल की पहचान: जेल आइजी सुमन गुप्ता ने कहा कि जेलों का नया नाम अब बदल कर सुधारात्मक गृह कारा होगा. जेल को लेकर जो बाते आती हैं, उसे बदलना होगा. जेल से छूटने के बाद बंदी अपराध की दिशा में नहीं जायें. इसके लिए कुशल कौशल की आवश्यकता है, ताकि जेल से छूटने के बाद वे रोजगार कर सकें. अगर कोई आदतन अपराधी नहीं है,तो उन्हें सुधारने की जिम्मेवारी समाज की है.
दैनिक मजदूरों का मामला बोर्ड के समक्ष : दैनिक मजदूरों के स्थायीकरण के लिए बोर्डको प्रस्ताव भेजा गया है. सरकार की गाइड लाइन के अनुसार दैनिक मजदूरों का स्थायीकरण होगा. बताया कि सोमवार से जेल से रिहा हुए बंदियों का सिक्यूरिटी गार्ड का प्रशिक्षण शुरू हो गया है.
जेल की अपनी होगी वेबसाइट
जेल की अपनी वेबसाइट बनायी जा रही है. जो दो-तीन माह में तैयार हो जायेगा. वेबसाइट में बंदियों की प्रोफाइल होगी. एजेंसी वेब साइट के आधार पर प्रोफाइल के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को रोजगार देंगे, ताकि जेल से रिहा होने पर बंदियों को राेजगार खोजने में दिक्कत नहीं हो.
जेलों में बहाल होंगे पारा मेडिकल कर्मी
पारा मेडिकल कर्मी की बहाली अब जेलों में होगी. हर श्रेणी में जेल में रिक्त पदों को पारा मेडिकल से भरा जायेगा. केबिनेट से मंजूरी मिल गयी है. कर्मचारी चयन आयोग बहाल करेगा.
रांची होगा राज्य का मॉडल जेल: जेल आइजी सुमन गुप्ता ने बताया कि रांची होटवार जेल राज्य का पहला मॉडल जेल होगा. जल्द ही जेल का मैग्जीन आने वाला है. जिसमें बंदियों ने पेटिंग बनायी है. उसकी प्रदर्शनी भी लगायी जायेगी. जेल आइजी ने बताया कि झारक्राफ्ट के साथ एमओयू फाइनल स्टेज पर है.
जेलों बने सामानों का सरकारी दफ्तर में प्रयोग : सरकारी कार्यालयों में उपयोग करने वाले कागजात, फाइल, आंगनबाड़ी केंद्रों में मिलने वाले रेडी टू इट, सिल्क साड़ी, बरतन, केक आदि जेलाें में बनाये जा रहे हैं. राज्य के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में रेडी टू इट आदि बनाने की पहल की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version