बिष्टुपुर थाने में देर शाम कालीश्री के बयान पर पुजारी रामकृष्णा शास्त्री के खिलाफ लिखित शिकायत की गयी है. हांलाकि थाने में पुजारी ने अपनी दूसरी पत्नी को समझाने व समझौते का दबाव बनाया था, लेकिन प्रताड़ना से तंग आ चुकी कालीश्री ने उनकी एक नहीं सुनी. दर्ज मामले के कहा है कि शादी के बाद से पुजारी उसे दहेज नहीं लाने की बात कहकर प्रताड़ित करते आ रहे हैं.
Advertisement
झारखंड : जमशेदपुर में अविवाहित बता पुजारी ने रचायी दूसरी शादी, शिकायत दर्ज
जमशेदपुर: बिष्टुपुर कांट्रेक्टर एरिया प्रीति छाया अपार्टमेंट में रहने वाले पुजारी रामकृष्णा शास्त्री ने अपने को कुंवारा बताकर काशीडीह की युवती कालीश्री से एक वर्ष पूर्व शादी रचायी. कालीश्री को पहली पत्नी के बारे में पता चलने पर पुजारी उसे मारपीट कर दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगा. सोमवार को भी पुजारी ने कालीश्री से […]
जमशेदपुर: बिष्टुपुर कांट्रेक्टर एरिया प्रीति छाया अपार्टमेंट में रहने वाले पुजारी रामकृष्णा शास्त्री ने अपने को कुंवारा बताकर काशीडीह की युवती कालीश्री से एक वर्ष पूर्व शादी रचायी. कालीश्री को पहली पत्नी के बारे में पता चलने पर पुजारी उसे मारपीट कर दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगा. सोमवार को भी पुजारी ने कालीश्री से मारपीट की. सूचना पाकर कालीश्री का भाई मोहित साव पहुंचा और बीच बचाव किया. बाद में पुलिस सूचना पाकर पहुंची और पुजारी को पकड़कर थाने ले आयी.
एक वर्ष पूर्व युवती पुजारी के पास जमीन की समस्या लेकर गयी थी. बिष्टुपुर पुलिस के मुताबिक काशीडीह में रहने वाली युवती कालीश्री एक वर्ष पूर्व जमीन की समस्या को लेकर पुजारी के पास गयी थी. पुजारी ने युवती की मां को समस्या का निदान करने के झांसे में फंसाते हुए युवती के साथ शादी कर ली. छह माह पूर्व कालीश्री को पता चला कि पुजारी की पहली पत्नी केरल में रहती है. इसका विरोध करने पर पुजारी उसे प्रताड़ित करने लगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement