नहीं आये सभी पदाधिकारी, आज होगी पुन: बैठक
जमशेदपुर: सोमवार को टेल्को ऑफिस बियरर की बैठक में अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष सहित अन्य ऑफिस बियररों के मौजूद नहीं होने से किसी भी मामले में कोई निर्णय नहीं लिया जा सका. अब मंगलवार को ऑफिस बियरर की बैठक सुबह साढ़े नौ बजे होगी. बैठक में चार्टर ऑफ डिमांड पर ऑफिस बियररों की सहमति बनने पर जल्द […]
जमशेदपुर: सोमवार को टेल्को ऑफिस बियरर की बैठक में अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष सहित अन्य ऑफिस बियररों के मौजूद नहीं होने से किसी भी मामले में कोई निर्णय नहीं लिया जा सका. अब मंगलवार को ऑफिस बियरर की बैठक सुबह साढ़े नौ बजे होगी. बैठक में चार्टर ऑफ डिमांड पर ऑफिस बियररों की सहमति बनने पर जल्द ही प्रबंधन को सौंपने पर निर्णय लिया जायेगा.
बैठक से नदारद रहने वाले ज्यादातर अध्यक्ष गुट से जुड़े ऑफिस बियररों शामिल थे. एकाएक अध्यक्ष गुट के लगभग ऑफिस बियररों के नहीं आने यह चरचा सोमवार को जोरों पर कमेटी मेंबरों के बीच रही कि कोर कमेटी के पांचों सदस्यों के सदस्यता बहाल का मामला उठाने के कारण अंतिम समय में अध्यक्ष गुट ने बैठक में नहीं जाने का निर्णय लिया. हालांकि अध्यक्ष गुट के सदस्यों ने इससे इनकार किया है.
आज की बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते, महामंत्री प्रकाश कुमार, कैसर खान, उमाउद्दीन, आकाश दुबे, विजय कुमार सिंह, जय प्रकाश, आरके प्रसाद, सुभाष राय, आरएन सिंह, एके श्रीवास्तव आदि मौजूद थे.