टेल्को यूनियन . एकाउंट पर टकराव,सेमिनार 12-13 को

जमशेदपुर : टेल्को वर्कर्स यूनियन के ऑफिस बियरर की मंगलवार को संपन्न बैठक में 12 व 13 जुलाई को सेमिनार कराने पर सहमति बनी. सेमिनार टेल्को स्थित रिक्रेयशन क्लब में होगा. सेमिनार के पहले व दूसरे दिन कौन-कौन से विभाग के कमेटी मेंबर भाग लेंगे इस पर जल्द ही शिड्यूल तैयार करने और सेमिनार के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2016 9:37 AM

जमशेदपुर : टेल्को वर्कर्स यूनियन के ऑफिस बियरर की मंगलवार को संपन्न बैठक में 12 व 13 जुलाई को सेमिनार कराने पर सहमति बनी. सेमिनार टेल्को स्थित रिक्रेयशन क्लब में होगा. सेमिनार के पहले व दूसरे दिन कौन-कौन से विभाग के कमेटी मेंबर भाग लेंगे इस पर जल्द ही शिड्यूल तैयार करने और सेमिनार के बाद प्रबंधन को चार्टर ऑफ डिमांड सौंपने पर भी सहमति बनी. टेल्को यूनियन में सुबह साढ़े नौ बजे से अमलेश कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें सभी ऑफिस बियरर मौजूद थे.

सदस्यता पर मामला गरमाया : यूनियन से निष्कासित पांच सदस्यों (हर्षवर्द्धन सिंह, पंकज सिंह, जेपीएन सिंह, अरुण सिंह और रणधीर सिंह) की सदस्यता के सवाल पर मंगलवार की बैठक में यूनियन नेताओं का सुर बदला-बदला दिखा. यूनियन के उपाध्यक्ष आरएन सिंह ने कहा कि पूर्व की घोषणा के मुताबिक पांचों सदस्यों की सदस्यता बहाल कर उन्हें उचित सम्मान दिलाने की दिशा में हमें आगे बढ़ना चाहिये. इसपर यूनियन के उपाध्यक्ष अजय कुमार, सह सचिव मनोज सिन्हा ने आपत्ति जताते हुए कहा कि मेरा स्थान उनके कारण नहीं है. इसपर उपाध्याय आकाश दुबे, अमाउद्दीन सहित छह- सात ऑफिस बियररों ने आरएन सिंह का समर्थन किया. मामला गरमाता देख अध्यक्ष ने महामंत्री के साथ इस मामले में प्रबंधन से बात करने की बात कहीं. साथ ही कानूनी अड़चन की बात कह मामले पर विराम लगाने की कोशिश की.

टाटा मोटर्स में आज ईद की छुट्टी. टाटा मोटर्स व टीएमएल ड्राइव लाइन में बुधवार को ईद उल फितर की छुट्टी घोषित रहेगी.

Next Article

Exit mobile version