सेल्स टैक्स: जमशेदपुर से शुरू हुई जांच से खुलता गया राज, तीन अरब पहुंचा परमिट घोटाला
जमशेदपुर : सेल्स टैक्स परमिट घोटाले का मामला तीन अरब तक पहुंच चुका है. जमशेदपुर से शुरू हुई जांच ने राज्य भर के ऐसे घोटाले का पर्दाफाश किया है. जांच अधिकारी पूरे मामले की जांच कर रहे हैं. इसमें रांची और धनबाद के अंचल को भी जोड़ा गया है. जमशेदपुर में स्थानीय अधिकारी जांच कर […]
जमशेदपुर : सेल्स टैक्स परमिट घोटाले का मामला तीन अरब तक पहुंच चुका है. जमशेदपुर से शुरू हुई जांच ने राज्य भर के ऐसे घोटाले का पर्दाफाश किया है. जांच अधिकारी पूरे मामले की जांच कर रहे हैं. इसमें रांची और धनबाद के अंचल को भी जोड़ा गया है. जमशेदपुर में स्थानीय अधिकारी जांच कर रहे हैं.
अब तक जो आंकड़ा सामने आया है, उसके अनुसार 346 करोड़ रुपये तक का घोटाला किया गया है. सॉफ्टवेयर दुरुस्त करने में जुटे विशेषज्ञ : परमिट घोटाले रोकने के लिए सॉफ्टवेयर दुरुस्त करने में सेल्स टैक्स विभाग जुट गया है. इस कार्य के लिए सरकार के विशेषज्ञों की टीम को लगाया गया है.