रेलवे : इंपावर कमेटी को भंग करने के लिए एकजुट
जमशेदपुर : रेलवे बोर्ड द्वारा गठित इंपावर कमेटी को भंग करने के लिए ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टॉफ एसोसिएशन एकजुट हो गया है. कमेटी भंग करने को लेकर एलआरएसए के कर्मचारी और रनिंग स्टॉफ रोजाना रेल मंत्री सुरेश प्रभु पत्र लिख रहे हैं. इस संबंध में जानकारी देते हुए एलआरएसए के जोनल महामंत्री पारस कुमार […]
जमशेदपुर : रेलवे बोर्ड द्वारा गठित इंपावर कमेटी को भंग करने के लिए ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टॉफ एसोसिएशन एकजुट हो गया है. कमेटी भंग करने को लेकर एलआरएसए के कर्मचारी और रनिंग स्टॉफ रोजाना रेल मंत्री सुरेश प्रभु पत्र लिख रहे हैं.
इस संबंध में जानकारी देते हुए एलआरएसए के जोनल महामंत्री पारस कुमार ने बताया कि रेलवे बोर्ड ने रनिंग कर्मचारियों की रनिंग अलाउंस को कम करने के लिए इंपावर कमेटी का गठन किया है. इस कमेटी का गठन पांच मई को किया गया. इसका काम है रनिंग कर्मचारियों के अलाउंस में कटौती करना.
पारस कुमार ने बताया कि रनिंग कर्मचारियों के रनिंग अलाउंस को कम करना उनके कार्य करने के बाद भी पैसा नहीं देने जैसा मामला है. ऐसे में ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टॉफ एसोसिएशन आठ जुलाई को एकजूट होकर इस कमेटी को भंग करने पर चर्चा करेगा. आठ जुलाई को टाटानगर के रेलवे ट्राफिक कॉलोनी में चक्रधरपुर रेल मंडल के सभी रनिंग कर्मचारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया है. इसमें मुख्य रूप भे रेलवे बोर्ड के इंपावर कमेटी को भंग करने के विषय पर चर्चा की जायेगी. इस बैठक में सीकेपी के सभी रनिंग कर्मचारियों को बुलाया गया है. बैठक में जो भी निर्णय लिया जायेगा, उसके बाद आंदोलन की तैयारी होगी.