मैं निर्दोष हूं, किसी भी जांच को तैयार : डॉ पूनम

जमशेदपुर. कोल्हान विश्वविद्यालय द्वारा बरखास्तगी की कार्रवाई किये जाने के खिलाफ एबीएम कॉलेज की शिक्षिका डॉ पूनम सहाय राजभवन का दरबाजा खटखटायेंगी. एबीएम कॉलेज में डॉ आरके दास के कार्यकाल में वित्तीय अनियमितता के मामले में कार्रवाई करते हुए डॉ सहाय को विश्वविद्यालय ने बरखास्त कर दिया है. इस पर डॉ सहाय ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2016 9:45 AM
जमशेदपुर. कोल्हान विश्वविद्यालय द्वारा बरखास्तगी की कार्रवाई किये जाने के खिलाफ एबीएम कॉलेज की शिक्षिका डॉ पूनम सहाय राजभवन का दरबाजा खटखटायेंगी. एबीएम कॉलेज में डॉ आरके दास के कार्यकाल में वित्तीय अनियमितता के मामले में कार्रवाई करते हुए डॉ सहाय को विश्वविद्यालय ने बरखास्त कर दिया है. इस पर डॉ सहाय ने कहा कि दुर्भावना से ग्रस्त हो कर मेरे खिलाफ कार्रवाई की गयी है.
मैं निर्दोष हूं. विभागीय जांच में मुझे निर्दोष बताया गया था. अत: विश्वविद्यालय द्वारा मेरी खिलाफ जो कार्रवाई की गयी है, उसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. मेरे खिलाफ भी किसी भी एजेंसी से जांच करा ली जाये. डॉ पूनम सहाय ने कहा कि डॉ दास के कार्यकाल में वह कॉलेज की बर्सर रही थीं. उस समय पठन-पाठन के कार्य से बाहर भी जाना पड़ता था.

इस कारण चेक पर साइन कर चली जाती थी. डॉ दास ने इसका गलत फायदा उठाया. विश्वविद्यालय द्वारा मामले की जांच के क्रम में मैंने सारी जानकारी दे दी. विश्वविद्यालय की ओर से भी कहा गया कि सबकुछ सच बता दें, मुझे कुछ नहीं होगा. मैंने सबकुछ सच बता दिया. मैंने कॉलेज का पांच रुपया भी नहीं खाया. जांच में भी मुझे कहा गया कि मैं निर्दोष हूं, बावजूद 34 सालों की सेवा का यह परिणाम दिया गया. दुर्भावना से ग्रस्त होकर मेरे खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. फिर बरखास्तगी की कार्रवाई. इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए.

Next Article

Exit mobile version