चाची के घर जा रही युवती को लगी गोली

जमशेदपुर : जुगसलाई इस्लाम नगर की रहने वाली गजाला खातून को पैर में गोली लगने से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. गजाला के बांयें पैर में घुटने के पास गोली लगी है. घटना के बाद उसे परिचित लोगों ने इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लेकर आये, जहां उसका इलाज किया गया. गोली घायल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2016 2:11 AM
जमशेदपुर : जुगसलाई इस्लाम नगर की रहने वाली गजाला खातून को पैर में गोली लगने से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. गजाला के बांयें पैर में घुटने के पास गोली लगी है. घटना के बाद उसे परिचित लोगों ने इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लेकर आये, जहां उसका इलाज किया गया. गोली घायल के पैर में फंसा हुआ है. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद जुगसलाई थाना प्रभारी लक्ष्मण प्रसाद आनन-फानन में एमजीएम अस्पताल पहुंचे. अस्पताल में गजाला ने पुलिस को घटना की पूरी जानकारी दी.
घटना के संबंध में गजाला खातून ने बताया कि वह अपने घर इस्लाम नगर से ईद मनाने के लिए चाची के घर मिल्लत नगर जा रही थी. मिल्लत नगर के पास ईद का त्योहार होने के कारण काफी तेज आवाज में लाउड स्पीकर बज रहा था.
इसी दौरान अचानक से तेज आवाज आयी और गोली पैर में जाकर लग गयी. गोली लगने के साथ ही वह गिर गयी. इतने में आसपास के कई परिचय के लोग मौके पर पहुंच कर उसे उठाया. उसे स्कूटी से एमजीएम अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के बाद उसकी स्थित ठीक बतायी जा रही है. गजाला ने बताया कि वह जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज की पार्ट टू की छात्रा है. उसके पिता मो नवसाद अंसारी का अगरबत्ती का बिजनेस है.
राज की तलाश कर रही पुलिस
मिल्लत नगर में गोली चलाने की घटना को अंजाम देने के पीछे राज का नाम प्रकाश में आ रहा है. जुगसलाई पुलिस राज की तलाश कर रही है. जुगसलाई थाना प्रभारी लक्ष्मण प्रसाद ने बताया कि मिल्लत नगर का रहने वाला राज ने गोली चलाने की घटना को अंजाम दिया है. घटना स्थल पर छानबीन करने के बाद कुछ लोगों ने फायरिंग करने में राज का नाम बताया है. हालांकि राज की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है. वह करीब 15 दिन पूर्व ही जेल से छूट कर बाहर आया है. वह अलग-अलग केस में कई बार जेल जा चुका है.

Next Article

Exit mobile version