नामकुम में हादसा, सेंट मेरीज के छात्र की मौत

जमशेदपुर: जमशेदपुर से रांची के रॉक गार्डेन घूमने जा रहे तीन क्लासमेट की कार नामकुम के सारजोमडीह के पास दुघर्टनाग्रस्त हो गयी. इसमें बिष्टुपुर रामदास भट्ठा (लाइन नंबर तीन) के रहने वाले हरदेव सिंह (19) की मौके पर मौत हो गयी, जबकि उसके दो साथी अभिजीत आनंद और सिद्धांत नारायण गंभीर रूप से घायल हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2016 2:12 AM
जमशेदपुर: जमशेदपुर से रांची के रॉक गार्डेन घूमने जा रहे तीन क्लासमेट की कार नामकुम के सारजोमडीह के पास दुघर्टनाग्रस्त हो गयी. इसमें बिष्टुपुर रामदास भट्ठा (लाइन नंबर तीन) के रहने वाले हरदेव सिंह (19) की मौके पर मौत हो गयी, जबकि उसके दो साथी अभिजीत आनंद और सिद्धांत नारायण गंभीर रूप से घायल हो गये.

घायलों को रिम्स रांची में भरती कराया गया है. जबकि हरदेव का शव पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन लेकर जमशेदपुर लौट आये हैं. शव को टीएमएच के शीतगृह में रख दिया गया है. घायल अभिजीत टॉयो कॉलोनी और सिद्धांत नारायण गम्हरिया का रहने वाला है. तीनों बिष्टुपुर संत मेरीज इंग्लिश स्कूल के विज्ञान के कक्षा 12वीं के छात्र हैं.

बर्थडे मनाने की बात कहकर निकले थे घर से. हरदेव सिंह के परिवार के लोगों ने बताया कि हरदेव घर पर था. तभी अभिजीत और सिद्धांत मारुति वैगनार कार (जेएच05एजे-3218) से आये और जन्मदिन मनाने की बात कह कर घर से निकले. गुरुवार को लगभग साढ़े 10 बजे नामकुम के सारजोमडीह के पास सामने से आ रहे ट्रक से बचने के क्रम में इनकी कार पलट गयी. कार की गति तेज थी, जिससे उनका संतुलन बिगड़ गया और चार-पांच बार पलटी खा गयी. इस दौरान कार की अगली सीट पर बैठा हरदेव सिंह बाहर गिर गया .

Next Article

Exit mobile version