मवेशी विवाद के बाद तोड़फोड़, तनाव

जमशेदपुर: मानगो बस स्टैंड गोलचक्कर के पास मवेशी ले जा रही दो महिलाओं को कुछ लोगों ने पकड़ा. विरोध में पहले तो पौने घंटे गोलचक्कर जाम किया, इसके बाद साकची थाने में शिकायत कर मवेशियों को ले जाने वालों पर कार्रवाई की मांग की. फिर रात में एमजीएम अस्पताल के सामने फल की दो दर्जन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2016 8:21 AM
जमशेदपुर: मानगो बस स्टैंड गोलचक्कर के पास मवेशी ले जा रही दो महिलाओं को कुछ लोगों ने पकड़ा. विरोध में पहले तो पौने घंटे गोलचक्कर जाम किया, इसके बाद साकची थाने में शिकायत कर मवेशियों को ले जाने वालों पर कार्रवाई की मांग की. फिर रात में एमजीएम अस्पताल के सामने फल की दो दर्जन से अधिक दुकानों व ठेला में तोड़फोड़ कर माहौल बिगाड़ने का काम किया. घटना के बाद उत्पात मचाने वाले युवकों और दुकानदारों के बीच तनाव की स्थिति पैदा हो गयी थी. दुकानदारों का आरोप था कि पुलिस के सामने युवकों ने लाठी-डंडे से लैस होकर आये और मारपीट व तोड़फोड़ की.
इधर, सूचना पाकर डीएसपी अनिमेष नैथानी, डीएसपी केएन मिश्रा समेत साकची, सीतारामडेरा, बिष्टुपुर, सिदगोड़ा, बिष्टुपुर पुलिस पूरे दल के साथ पहुंची. पुलिस ने पीड़ित दुकानदारों को समझाबुझा कर मामला शांत कराया, वहीं एमजीएम अस्पताल के पीछे 20-22 की संख्या में खड़े दूसरे पक्ष के लोगों को पुलिस ने खदेड़ा. सुरक्षा की दृष्टि से एमजीएम अस्पताल रोड पर फोर्स तैनात की गयी है. सिटी एसपी को साकची में उत्पात मचाने वाले कुछ युवकों का नाम पता चला है. माहौल बिगाड़ने वालों की धर-पकड़ के लिए कई जगहों पर छापेमारी जारी है. इधर, तनाव की खबर आग की तरह शहर में फैल गयी. कई राजनीतिक पार्टियों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.
क्या है मामला
पुलिस के मुताबिक छायानगर में कुछ दिनों से मवेशियों को आजादनगर की तरफ ले जाने का काम चल रहा था. इसकी सूचना कुछ युवकों को हुई. युवकों ने शुक्रवार की शाम पांच बजे मवेशी ले जा रहीं दो महिलाओं को पकड़ा. दोनों को साकची पुलिस के हवाले कर दिया. अन्य मवेशियों को भी छायानगर से बरामद करने की मांग पर युवकों ने गोलचक्कर जाम कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवकों को समझाकर मामला शांत कराया और छायानगर में छापेमारी कर एक जगह से सात मवेशियों को बरामद किया. सभी मवेशियों को साकची थाना में रखा गया है. युवकों ने मवेशियो को आजादनगर ले जाने वालों पर कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया. इधर, देर शाम में एमजीएम अस्पताल के सामने फल दुकान में तोड़फोड़ की घटना के बाद पुलिस हरकत में आ गयी.
देखते ही पिटाई करने का निर्देश : एसएसपी
एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने कहा है कि कुछ असामाजिक तत्व शहर में दंगा फैलाना चाहते हैं. पुलिस वैसे तत्वों से सख्ती से निपटेगी. इन्हें देखते ही पिटाई करने का निर्देश दिया गया है. अस्पताल के समीप व अन्य कई जगहों पर सुरक्षा की दृष्टि से फोर्स तैनात की गयी है. जो मामला शाम में साकची थाना पहुंचकर शांत हो गया, उसके बाद इस तरह की घटना को अंजाम देना उनकी मंशा को बताता है. पुलिस अपनी कार्रवाई में जुटी हुई है.