डेढ़ माह की बेटी को दूसरी को सौंप नहीं लौटी मां
बच्ची को निर्मल हृदय को सौंपा गया जमशेदपुर : शनिवार की दोपहर को एक अजीबोगरीब घटना घटी. एक मां अपनी ड़ेढ़ वर्ष की बच्ची को दूसरी औरत की गोद में देकर नहीं लौटी. वह महिला उस मासूम को गोद में लिये घंटों इंतजार करती रही, लेकिन बच्ची की मां नहीं लौटी. इसके बाद वह महिला […]
बच्ची को निर्मल हृदय को सौंपा गया
जमशेदपुर : शनिवार की दोपहर को एक अजीबोगरीब घटना घटी. एक मां अपनी ड़ेढ़ वर्ष की बच्ची को दूसरी औरत की गोद में देकर नहीं लौटी. वह महिला उस मासूम को गोद में लिये घंटों इंतजार करती रही, लेकिन बच्ची की मां नहीं लौटी. इसके बाद वह महिला बच्ची को लेकर सीतारामडेरा थाने पहुंची. जिसके बाद बच्ची को कानूनी प्रक्रिया के साथ बाराद्वारी स्थित निर्मल हृदयालय में सौंप दिया गया.
घटना के संबंध में आदर्श सेवा संस्थान की प्रभा जायसवाल ने बताया कि सीतारामडेरा चौक के पास एक महिला बच्ची को लेकर आयी और पास खड़ी महिला से बच्ची को पकड़ने को कहा. बच्ची की मां ने महिला को बताया कि उसे शौचालय जाना है, लेकिन काफी इंतजार के बाद भी बच्ची की मां नहीं लौटी. महिला ने कुछ लोगों को इस वाकये के बारे में बताया. इस दौरान उस गायब महिला की आसपास तलाश भी की गयी.
आखिरकार वह महिला उस बच्ची को लेकर सीतारामडेरा थाने गयी. जिसके बाद बच्ची को कानूनी प्रक्रिया के साथ निर्मल हृदयालय में सौंप दिया गया. इस दौरान बच्ची को गोद लेने के लिए एक दंपती भी पहुंचा, लेकिन उन लोगों को कानूनी प्रक्रिया के साथ संपर्क करने को कहा गया.