58 करोड़ से टीएमएच का होगा कायाकल्प

जमशेदपुर: 58 करोड़ रुपये की लागत से टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) का कायाकल्प होगा. इसके लिए युद्धस्तर पर काम चलाया जा रहा है. टीएमएच में चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मचारियों की बहाली एक राउंड हो चुकी है. आगे नये सिरे से बहाली की जानी है, जिसके लिए प्रबंधन की ओर से राशि उपलब्ध करा दी गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2014 9:43 AM

जमशेदपुर: 58 करोड़ रुपये की लागत से टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) का कायाकल्प होगा. इसके लिए युद्धस्तर पर काम चलाया जा रहा है. टीएमएच में चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मचारियों की बहाली एक राउंड हो चुकी है. आगे नये सिरे से बहाली की जानी है, जिसके लिए प्रबंधन की ओर से राशि उपलब्ध करा दी गयी है. अस्पताल में पेस मेकर की भी व्यवस्था होने जा रही है.

8 करोड़ की लागत से हार्ट कैथ लैब बनेगा. टीएमएच की ओर से आठ करोड़ रुपये की लागत से हार्टकैथ लैब बनाया जा रहा है. इसके लिए जेजीएमएच अस्पताल के वार्ड 1-बी में कैथ लैब बनाया जायेगा. कैथ लैब के बाद यहां दिल का इलाज हो सकेगा और इसके जरिये मॉनीटरिंग भी की जायेगी. एक स्पेशलिस्ट भी तैनात किया जायेगा.

एनएबीएल की टीम दौरा करने आयेगी : टीएमएच के लैबोरेटोरी को एनएबीएल की मान्यता मिल सकती है. इसके लिए टीम का दौरा अस्पताल में होने जा रहा है.

राज्य का सबसे बड़ा सीसीयू व बीसीयू बनेगा
टीएमएच में राज्य का सबसे बड़ा सीसीयू बनेगा. सीसीयू में 39 बेड लगाये जा चुके हैं. यहां डायलिसिस की भी व्यवस्था होगी ताकि किडनी के रोगियों का इलाज हो सके. किडनी के इलाज के लिए दो चिकित्सक बहाल किये जा चुके हैं. पुराना आइसीयू को बंद कर दिया गया है. उसको बदलकर बर्न केयर यूनिट लगाया जा रहा है, जहां वर्तमान में 12 सीट तो होगी, लेकिन वहां आपात स्थिति में 20 सीट तक लगाने की व्यवस्था की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version