ऑफिस बियरर की बैठक आज, उठ सकता है एकाउंट व वेतन कटौती का मामला
जमशेदपुर : टेल्को वर्कर्स यूनियन के ऑफिस बियरर की बैठक सोमवार को सुबह साढ़े नौ बजे यूनियन कार्यालय में होगी. लेकिन एेसी संभावना है कि अध्यक्ष गुट के ज्यादातर ऑफिस बियरर बैठक से दूर रहेंगे. अध्यक्ष अमलेश कुमार, अजय कुमार, सह सचिव नवीन कुमार, कोषाध्यक्ष प्रकाश विश्वकर्मा एवं अन्य ऑफिस बियररों के निजी कार्यों से […]
जमशेदपुर : टेल्को वर्कर्स यूनियन के ऑफिस बियरर की बैठक सोमवार को सुबह साढ़े नौ बजे यूनियन कार्यालय में होगी. लेकिन एेसी संभावना है कि अध्यक्ष गुट के ज्यादातर ऑफिस बियरर बैठक से दूर रहेंगे. अध्यक्ष अमलेश कुमार, अजय कुमार, सह सचिव नवीन कुमार, कोषाध्यक्ष प्रकाश विश्वकर्मा एवं अन्य ऑफिस बियररों के निजी कार्यों से बाहर होने से उनके बैठक में शामिल होने की संभावना कम है.बैठक में यूनियन का नया एकाउंट, सेमिनार और वेतन कटौती, कोर कमेटी के पांचों सदस्यों की सदस्यता पुन: बहाल करने और कमेटी मेंबरों के वेतन कटौती का मामला उठ सकता है.
वेतन कटौती . एकजुट हो रहे कमेटी मेंबर. वेतन कटौती के विरोध में टेल्को वर्कर्स यूनियन के कमेटी मेंबर एकजुट होने लगे हैं. जल्द ही वे टेल्को स्टेडियम में बैठक करेंगे.
गेट पर दिखी सख्ती : यूनियन के एक कमेटी मेंबर और सिक्यूरिटी कर्मी के बीच शनिवार को हुए विवाद के बाद रविवार को टाटा मोटर्स कंपनी के गेट पर सख्ती देखी गयी.
रविवार को कंपनी में हुआ कामकाज
रविवार को टाटा मोटर्स में कामकाज हुआ. इस कार्य के बदले कर्मचारियों को एक दिन का अतिरिक्त पैसा वेतन में जोड़कर मिलेगा. इस माह कुल छह छुट्टी है. जिसमें पांच रविवार सहित एक ईद की छुट्टी भी शामिल है. इस लिहाज से एक छुट्टी का पैसा कर्मचारियों को अतिरिक्त मिलेगा.
सेमिनार के बिना ही यूनियन सौंप सकती है चार्टर ऑफ डिमांड
आगामी 12 व 13 जुलाई को आयोजित होने वाले सेमिनार को लेकर संशय उत्पन्न हो गया है. यूनियन सूत्रों की मानें तो यूनियन शीर्ष नेतृत्व ग्रेड रिवीजन में हो रहे विलंब को देखते हुए सेमिनार करने के बजाय सीधे प्रबंधन को चार्टर ऑफ डिमांड सौंप सकता है. इससे पूर्व ऑफिस बियरर, कमेटी मेंबरों से सुझाव ले सकता है, ताकि किसी तरह का विवाद न हो. चरचा है कि अभी तक यूनियन ने प्रबंधन को सेमिनार के लिए विधिवत पत्र नहीं सौंपा है. क्योंकि सेमिनार के लिए प्रबंधन ही कमेटी मेंबरों को तय शिड्यूल के तहत उस दिन ड्यूटी से रिलीज करती है. अध्यक्ष निजी कार्य से बाहर हैं. ऑफिसर बियररों ने अध्यक्ष- महामंत्री को सेमिनार का शिड्यूल तैयार करने की जिम्मेवारी सौंपी थी. इससे पूर्व भी सेमिनार का आयोजन टेल्को स्थित रिक्रेएशन क्लब आयोजित किया गया था, लेकिन कमेटी मेंबरों के बहिष्कार के कारण स्थगित हो गया.