रैयतों को अब तक मिले 82 करोड़
जमशेदपुर: महुलिया-बहरागोड़ा खंड में एनएच 33 अौर एनएच 6 के चौड़ीकरण के लिए जमीन अधिग्रहण के बदले अब तक रैयतों को 82 करोड़ रुपये मुआवजा भुगतान किया जा चुका है. जिला भू अर्जन विभाग द्वारा रैयतों के खाते में सीधे राशि भेजी जा रही है. रैयतों के दावे के बाद कागजात की जांच-पड़ताल के बाद […]
जमशेदपुर: महुलिया-बहरागोड़ा खंड में एनएच 33 अौर एनएच 6 के चौड़ीकरण के लिए जमीन अधिग्रहण के बदले अब तक रैयतों को 82 करोड़ रुपये मुआवजा भुगतान किया जा चुका है. जिला भू अर्जन विभाग द्वारा रैयतों के खाते में सीधे राशि भेजी जा रही है. रैयतों के दावे के बाद कागजात की जांच-पड़ताल के बाद राशि भेजी जा रही है.
पिछले दिनों मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग कर भू अर्जन के जिन मामलों की राशि मिल गयी है अौर किसी तरह का विवाद नहीं है, उसकी मुआवजा राशि 15 जुलाई तक बांट देने का निर्देश दिया था. एनएच चौड़ीकरण के लिए 1777 रैयतों को 145 करोड़ रुपये भुगतान करना है, जिसके लिए एनएचएआइ द्वारा 135 करोड़ रुपये से ज्यादा दिया जा चुका है.
मुख्य सचिव के निर्देश के बाद आयी तेजी
मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने भू अर्जन के जिन मामलों में राशि प्राप्त हो गयी है, उसमें मुआवजा भुगतान में तेजी लाने का निर्देश दिया था. मुख्य सचिव के निर्देश के बाद जिला भू अर्जन विभाग द्वारा मुआवजा भुगतान में तेजी लायी गयी है. शनिवार को भी मुख्य सचिव ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग कर मुआवजा भुगतान की स्थिति की समीक्षा की थी अौर तेजी लाने का निर्देश दिया था.