लाफार्ज को निरमा ने खरीदा

जमशेदपुर : दुनिया की सबसे बड़ी सीमेंट निर्माता कंपनी लाफार्ज होलसिम ने अपनी भारतीय इकाई लाफार्ज इंडिया को 1.4 अरब डॉलर में भारतीय कंपनी निरमा लिमिटेड के हाथों बेच दी है. भारतीय करेंसी के मुताबिक 9400 करोड़ यानी 94 अरब रुपये में यह डील हुआ है. लाफार्ज होलसिम ने जारी बयान में कहा कि उसने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2016 6:41 AM

जमशेदपुर : दुनिया की सबसे बड़ी सीमेंट निर्माता कंपनी लाफार्ज होलसिम ने अपनी भारतीय इकाई लाफार्ज इंडिया को 1.4 अरब डॉलर में भारतीय कंपनी निरमा लिमिटेड के हाथों बेच दी है. भारतीय करेंसी के मुताबिक 9400 करोड़ यानी 94 अरब रुपये में यह डील हुआ है. लाफार्ज होलसिम ने जारी बयान में कहा कि उसने लाफार्ज इंडिया को निरमा लिमिटेड को बेचने की मंजूरी दे दी है. दोनों कंपनियों ने इस आशय के करार पर हस्ताक्षर किये हैं. इस सौदे पर भारतीय प्रतिस्पर्द्धा आयोग (सीसीआइ) से मंजूरी अभी शेष है.

भारतीय कारोबार. 9400 करोड़ रुपये में डील
वर्ष 2016 में कंपनी का विनिवेश लक्ष्य 3.5 अरब स्विस फ्रैंक है
कंपनी अपना दक्षिण कोरियाई कारोबार बेच चुकी है
सऊदी अरब में अल्प हिस्सेदारी बेचने के लिये किया है करार
कर्मचारियों को वीसी से एमडी ने दी जानकारी : लाफार्ज सीमेंट के एमडी उज्ज्वल बटारिया ने कर्मचारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सारी जानकारी दी. यह बताया गया कि किसी को किसी तरह का नुकसान नहीं होगा. लाफार्ज के एमडी से कर्मचारियों ने पूछा कि 18 करोड़ रुपये कंपनी की बिकावली के एवज में सिर्फ एमडी को क्यों दिया गया? कर्मचारियों को भी इसका लाभ मिलना चाहिए. इस पर एमडी ने गोलमोल जवाब दिया.
निरमा 1.4 मिलियन टन कर रही है प्रोडक्शन : निरमा डिटरजेंट बनाने वाली कंपनी 1.4 मिलियन टन सीमेंट का प्रोडक्शन कर रही है. यही वजह है कि उन्हें यह सीमेंट दिलाया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version