पर्यटन से बनेगी झारखंड की पहचान, हो रहा काम

जमशेदपुर: झारखंड पर्यटन हब बने इस दिशा में सरकार काम कर रही है. मुंबई फिल्म उद्योग से जुड़ी बड़ी हस्तियों का झारखंड के प्रति रुझान बढ़ा है. पतरातु में दो सौ एकड़ में फिल्म सिटी बनायी जा रही है. साथ ही मुंबई की तर्ज पर पतरातु डैम किनारे मरीन ड्राइव बनाया जायेगा जिसका डीपीआर तैयार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2016 9:38 AM

जमशेदपुर: झारखंड पर्यटन हब बने इस दिशा में सरकार काम कर रही है. मुंबई फिल्म उद्योग से जुड़ी बड़ी हस्तियों का झारखंड के प्रति रुझान बढ़ा है. पतरातु में दो सौ एकड़ में फिल्म सिटी बनायी जा रही है. साथ ही मुंबई की तर्ज पर पतरातु डैम किनारे मरीन ड्राइव बनाया जायेगा जिसका डीपीआर तैयार किया जा रहा है.

उक्त बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहीं. उन्होंने सोमवार को साकची स्थित झारखंड पर्यटन विकास निगम लि. एवं निजी क्षेत्र की साझेदारी से पीपीपी मोड में बने होटल द केनेलाइट का उदघाटन किया तथा वेबसाइट लांच किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि फिल्मी हस्तियों की दिलचस्पी की वजह से ही दुमका में अभिनेत्री विद्या बालन अौर अभिनेता नसीरूद्दीन शाह एक माह से फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं तो अनुपम खेर अपनी फिल्म गुड्डा- गुड़िया की शूटिंग करने वाले हैं. मशहूर निर्माता -निर्देशक महेश भट्ट ने झारखंड की प्राकृतिक सौंदर्यता की तारीफ की है.

बढ़ रहे है पर्यटक

उन्होंने कहा कि राज्य में पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है. राज्य में पर्यटन को अौर बढ़ावा मिले इस पर सरकार काम कर रही है. रांची के आसपास नौ फॉल हैं. पतरातु, तिलैया, किरीबुरू समेत कई ऐसे स्थान हैं जहां प्राकृतिक सौंदर्य के साथ-साथ नदियां, पहाड़, झरने, जल प्रपात मौजूद हैं. झारखंड इको टूरिज्म की दिशा में आगे बढ़ रहा है. जल्द ही मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा दिया जायेगा. सांस्कृतिक पर्यटन केंद्र के रूप में पारसनाथ,वैद्यनाथ धाम को बढ़ावा दिया जा रहा है. गुमला में भगवान हनुमान की जन्म स्थली अंजनी धाम को विकसित किया जायेगा. पर्यटन विकसित करने के लिए सरकार तीन स्तर पर काम कर रही है. मुख्यमंत्री ने केनेलाइट प्रबंधन को व्यवहार, बेहतर रूम सर्विस, स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी. श्री दास ने कहा कि सरकार जल्द ही कंस्ट्रक्शन के क्षेत्र में भी पीपीपी मोड लागू करेगी. श्री दास ने कहा कि उम्मीद है कि झारखंड दो-तीन वर्ष में पर्यटन के क्षेत्र में अपनी पहचान बनायेगा. कार्यक्रम में पर्यटन एवं कला संस्कृति मंत्री अमर कुमार बाउरी, पर्यटन विभाग के सचिव सत्येंद्र कुमार सिंह, पर्यटन निदेशक बाघमारे प्रसाद, उपायुक्त अमित कुमार, एसएसपी अनूप टी मैथ्यू, होटल के निदेशक मिथिलेश झा समेत शहर के कई प्रमुख लोग मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन पर्यटन सचिव ने दिया.

Next Article

Exit mobile version