21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में बढ़ेंगे 267 मतदान केंद्र

जमशेदपुर. जिले में 267 मतदान केंद्र अौर बढ़ेंगे. वर्तमान में 1626 मतदान केंद्र तथा दो अतिरिक्त मतदान केंद्र हैं. चुनाव आयोग के निर्देशानुसार राष्ट्रीय मतदाता सूची शुद्धीकरण कार्यक्रम (नर्प) के साथ मतदान केंद्रों का पुनर्गठन किया जा रहा है. चुनाव आयोग का निर्देश है कि वैसे मतदान केंद्र जहां ग्रामीण क्षेत्र में एक हजार से […]

जमशेदपुर. जिले में 267 मतदान केंद्र अौर बढ़ेंगे. वर्तमान में 1626 मतदान केंद्र तथा दो अतिरिक्त मतदान केंद्र हैं. चुनाव आयोग के निर्देशानुसार राष्ट्रीय मतदाता सूची शुद्धीकरण कार्यक्रम (नर्प) के साथ मतदान केंद्रों का पुनर्गठन किया जा रहा है.

चुनाव आयोग का निर्देश है कि वैसे मतदान केंद्र जहां ग्रामीण क्षेत्र में एक हजार से ज्यादा अौर शहरी क्षेत्र में बारह सौ से ज्यादा वोटर हैं, वहां नया बूथ बनाया जाये. आयोग के निर्देशानुसार सभी निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी(इआरअो) से नया मतदान केंद्र बनाने का प्रस्ताव मांगा गया था. जिले के छह विधान सभा क्षेत्र में 267 नये मतदान केंद्र बनाने का प्रस्ताव निर्वाचन विभाग को दिया गया, जिसके बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सोमवार को पुनर्गठित मतदान केंद्र के प्रारूप का प्रकाशन किया गया.साथ ही प्रस्ताव की सूची राजनीतिक दलों को भी उपलब्ध करायी गयी है. इसके बाद दावा -आपत्ति ली जायेगी अौर फाइनल प्रकाशन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें