19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल सौंपा जायेगा चार्टर ऑफ डिमांड्स

जमशेदपुर : टेल्को वर्कर्स यूनियन ग्रेड रिवीजन के लिए बुधवार को अपराह्न 3 बजे टाटा मोटर्स प्रबंधन को चार्टर ऑफ डिमांड सौंपेगी. उक्त निर्णय सोमवार को यूनियन ऑफिस में ऑफिस बियरर की बैठक में लिया गया. ग्रेड पर हो रहे विलंब को देखते हुए 12 व 13 जुलाई को होने वाले कमेटी मेंबराें का सेमिनार […]

जमशेदपुर : टेल्को वर्कर्स यूनियन ग्रेड रिवीजन के लिए बुधवार को अपराह्न 3 बजे टाटा मोटर्स प्रबंधन को चार्टर ऑफ डिमांड सौंपेगी. उक्त निर्णय सोमवार को यूनियन ऑफिस में ऑफिस बियरर की बैठक में लिया गया. ग्रेड पर हो रहे विलंब को देखते हुए 12 व 13 जुलाई को होने वाले कमेटी मेंबराें का सेमिनार नहीं कराने का निर्णय लिया गया. प्लांट हेड एबी लाल के छुट्टी में होने से बुधवार को अपराह्न तीन बजे चार्टर ऑफ डिमांड सौंपने पर सहमति बनी. हालांकि यूनियन अध्यक्ष शहर से बाहर होने के कारण इस बैठक में शामिल नहीं हो सके. उन्होंने कहा कि उनके शहर पहुंचने पर सेमिनार होगा या नहीं इस पर वे िनर्णय लेंगे. पूर्व में कमेटी मेंबरों के बहिष्कार के कारण महामंत्री प्रकाश कुमार ने सेमिनार स्थगित कर दिया गया था. अब बिना सेमिनार कराये ही यूनियन प्रबंधन को चार्टर ऑफ डिमांड सौंपेगी. 1 अप्रैल 2016 से टाटा मोटर्स कर्मचारियों का ग्रेड रिवीजन लंबित है.
क्वार्टर मामले में कार्रवाई का यूनियन ने किया विरोध : सोमवार को महामंत्री प्रकाश कुमार के नेतृत्व में ऑफिस बियररों ने कंपनी का क्वार्टर भाड़ा देने वालों पर कार्रवाई किये जाने पर विरोध जताया. बैठक के उपरांत ऑफिस बियरर एडमिनिस्ट्रेशन के मैनेजर कर्नल केजेके चौधरी के कार्यालय में जाकर आपत्ति जतायी. यूनियन नेताओं ने कहा कि बाइ सिक्स कर्मी कंपनी के कर्मचारी हैं. ऐसे में उन्हें भाड़ा देने पर कार्रवाई नहीं करना चाहिये.
क्वार्टप म्यूचुअल ट्रांसफर में दिक्कत : टाटा मोटर्स कंपनी के कर्मचारियों को म्यूचूअल क्वार्टर ट्रांसफर करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. रिटायर होने या छोटा क्वार्टर से बड़ा क्वार्टर मिलने के बाद म्यूचुअल ट्रांसफर नहीं होने से परेशानी हो रही है. कर्मचारियों को पूर्व क्वार्टर का शेड तोड़ना पड़ रहा है. जिससे नुकसान उठाना पड़ रहा है.
महामंत्री के समक्ष उठाये गये कई मुद्दे उठाये
सुबह 9 :40 बजे महामंत्री प्रकाश कुमार की अध्यक्षता में ऑफिस बियररों की बैठक हुई. बैठक यूनियन अध्यक्ष अमलेश कुमार द्वारा चार पहिया वाहन निजी कार्य से कंपनी से लिये जाने का मामला, कमेटी मेंबरों के वेतन से कटौती, कंपनी के बाइ सिक्स कर्मियों को क्वार्टर भाड़ा पर देने पर कार्रवाई किये जाने और यूनियन का नया एकाउंट खोलने का मामला सदस्यों ने उठाया. बैठक में डिप्टी प्रेसिडेंट अजय भगत, ज्वाइंट जनरल सेक्रेटरी उत्तम भगत, वाइस प्रेसिडेंट मो उमाउद्दीन, प्रवीण कुमार, आरएन सिंह, असिस्टेट जनरल सेक्रेटरी सुभाष राय, सिंटू कुमार, डीडी मोहंती, कैसर खान, मनोज सिन्हा आदि मौजूद थे.
जोर- शोर से उठा वेतन कटौती का मामला
वेतन कटौती का मामला उठाये जाने पर महामंत्री प्रकाश कुमार ने इस संबंध में प्रबंधन से बात करने का अाश्वासन दिया. इस माह कई कमेटी मेंबरों का छह सौ लेकर दो हजार रुपये तक वेतन से काट लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें