टाटा स्टील विश्व की सातवीं सर्वाधिक पारदर्शी कंपनी

जमशेदपुर :विश्व की सर्वाधिक पारदर्शी कंपनी में टाटा स्टील को सातवां स्थान हासिल हुआ है. भ्रष्टाचार पर नजर रखने वाले बर्लिन स्थित संस्थान ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट में टाटा स्टील कंपनी को 6़5 अंक दिया गया है. कंपनी ने भ्रष्टाचार निरोधी कार्यक्रमों और संस्थागत पारदर्शिता में क्रमश: 88 प्रतिशत और 75 प्रतिशत अंक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2016 8:34 AM
जमशेदपुर :विश्व की सर्वाधिक पारदर्शी कंपनी में टाटा स्टील को सातवां स्थान हासिल हुआ है. भ्रष्टाचार पर नजर रखने वाले बर्लिन स्थित संस्थान ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट में टाटा स्टील कंपनी को 6़5 अंक दिया गया है. कंपनी ने भ्रष्टाचार निरोधी कार्यक्रमों और संस्थागत पारदर्शिता में क्रमश: 88 प्रतिशत और 75 प्रतिशत अंक प्राप्त कर शानदार प्रदर्शन किया है.

ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल एक अंतरराष्ट्रीय एनजीओ है, जिसकी रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत की कंपनियां विश्व की सर्वाधिक पारदर्शी कंपनियां हैं. इसके अध्ययन में ब्राजील, मेक्सिको और रूस समेत 15 उभरते बाजारों की 100 कंपनियों को शामिल किया गया है. उभरते बाजार के आधार पर तीन-आयामी मूल्यांकन प्रक्रिया के माध्यम से समग्र मूल्यांकन के बाद यह रिपोर्ट प्रकाशित की गयी है.

इस प्रक्रिया में कंपनियों के भ्रष्टाचार निरोधक कार्यक्रमों के प्रमुख तत्वों की रिपोर्टिंग, कंपनी की संरचनाएं और संपत्तियों का खुलासा और देश-दर-देश के आधार पर प्रमुख वित्तीय सूचनाओं का खुलासा शामिल है. इस रिपोर्ट को तथाकथित पनामा पेपर्स के लीक के मद्देनजर प्रकाशित किया जा रहा है, जिसने अधिकांशत: गैर-कानूनी उद्देश्यों जैसे कर चोरी और रुपयों की हेराफेरी के लिए छद्मवेशी कंपनियों और ऑफशोर टैक्स हैवेंस के औद्योगिक-स्तर के इस्तेमाल को उजागर किया है. यह रिपोर्ट टाटा स्टील के एक ईमानदार व पारदर्शी नियोक्ता होने का प्रमाण है.

Next Article

Exit mobile version