महिला ने दिया तीन बच्चों को जन्म
एमजीएम में मंगलवार को महिला ने तीन बच्चों (दो लड़की और एक लड़का) को जन्म दिया. डॉक्टर के अनुसार महिला और तीनों नवजात स्वस्थ हैं. जानकारी के अनुसार कैरेज कॉलोनी बर्मामाइंस निवासी मनोज ने 10 दिन पहले अपनी पत्नी गौरी को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया था. मंगलवार को ऑपरेशन कर प्रसव कराया गया. गौरी […]
एमजीएम में मंगलवार को महिला ने तीन बच्चों (दो लड़की और एक लड़का) को जन्म दिया. डॉक्टर के अनुसार महिला और तीनों नवजात स्वस्थ हैं. जानकारी के अनुसार कैरेज कॉलोनी बर्मामाइंस निवासी मनोज ने 10 दिन पहले अपनी पत्नी गौरी को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया था.
मंगलवार को ऑपरेशन कर प्रसव कराया गया. गौरी की मां भारती ने बताया िक िवपत्तारिणी पूजा पर घर में दो-दो लक्ष्मी आयी हैं. हमारे लिए इससे अिधक खुशी की बात और क्या होगी.